ETV Bharat / state

बरेली में बैंक कर्मचारी को दो महिलाएं कर रही थीं ब्लैकमेल, 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 8:08 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बरेली में एक बैंक कर्मचारी ने दो महिलाओं पर और उसके तीन साथियों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर बैंक कर्मचारी ने रविवार को दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ( Two women were blackmailing bank employee in Bareilly) कराया है. बारादरी थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने कहा मामले की जांच की जा रही है.

बरेली: बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बैंक कर्मी को परिचित महिला के साथ जाना मंहगा पड़ गया. बैंक कर्मचारी का आरोप है कि महिलाओं ने उसके साथ अश्लील हरकत (Two women were blackmailing bank employee in Bareilly) की. फिर ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये मांगे. साथ ही उसके पेटीएम से 25 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए. रविवार को बैंक कर्मचारी ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले बैंक कर्मचारी लोन डिपार्टमेंट में काम करता है. बैंक में काम के दौरान उनकी मुलाकात गुड़िया उर्फ नेहा से हुई. बैंककर्मी ने पुलिस को बताया कि 5 जनवरी की शाम को जब वह बरादरी थाना क्षेत्र में यूनिवर्सिटी गेट की तरफ से जा रहा था. रास्ते में उसको नेहा मिल गई. नेहा ने अपनी मित्र अलीशा के घर ड्रॉप करने को कहा तो बैंक कर्मचारी राजी हो गया. नेहा बैंक कर्मचारी को अलीशा के घर के अंदर ले गई.

महिलाओं के साथियों ने जेल भेजने की धमकी दी: बैंक कर्मी ने बताया कि जैसे ही वह घर में बैठे, तभी पुलिस की वर्दी पहनकर दो लोग अंदर आए और कहने लगे कि तुम यहां बैठकर गलत काम करते हो. उसके बाद मारपीट करने लगे. इतना ही महिलाएं भी उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगीं. इन महिलाओं के साथी अब्बू ने तमंचा निकाल लिया और बैंक कर्मचारी की कनपटी पर लगाकर 2 लाख रुपये मांगे. उसने कहा कि अगर दो लाख रुपये नहं मिले तो रेप के झूठे केस में फंसा देगा. आरोप है दोनों महिलाओं ने अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौच की और मारपीट भी की. इसके अलावा जबरन उसके मोबाइल के जरिये पेटीएम से 25,000 रुपये आलिया के खाते में ट्रांसफर कर दिया. इतना ही नहीं, बाकी पैसे जल्दी न देने पर जेल भिजवाने की धमकी भी दी.

पुलिस से कि मामले की शिकायत: डरे सहमे बैंक कर्मी ने अपने साथ हुई वारदात के दो दिन बाद जानकारी बारादरी थाने की पुलिस को दी. इसके बाद रविवार को पुलिस ने बैंक कर्मी की तहरीर पर गुड़िया उर्फ नेहा ,आलिया ,अब्बू और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 386, 388 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने कहा कि बैंक कर्मचारी की शिकायत पर दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- मां ने तीन बच्चों के साथ की खुदकुशी; मां और छोटे बेटे की मौत, बड़े का चल रहा इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.