ETV Bharat / state

खास पहल: बाराबंकी के सभी उपनिबंधक कार्यालयों में तैनात की गईं महिला अधिकारी

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 4:57 AM IST

तैनात की गईं महिला अधिकारी
तैनात की गईं महिला अधिकारी

यूपी के बाराबंकी में महिला सशक्तिकरण की दिशा में शासन ने एक खास पहल की है. यहां के सभी उपनिबंधक कार्यालयों में महिला अधिकारी तैनात की गईं हैं. जिले के सहायक महानिरीक्षक निबंधन के साथ-साथ सभी 6 उप निबंधक कार्यालयों में महिला अधिकारियों को तैनाती दी है. शासन की इस पहल से जिले की महिलाओं में खासा उत्साह है. इनका मानना है कि इससे महिलाओं में नेतृत्व क्षमता के लिए प्रेरणा मिलेगी.

बाराबंकी: जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी उप निबंधक कार्यालयों में अब महिलाएं ही सारा कामकाज संभालेंगी. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में शासन ने ये खास पहल की है. शासन की मंशा है कि विभागीय कार्यों में महिलाओं की सहभागिता बढ़ायी जाय ताकि उनके नैसर्गिक नेतृत्व के गुणों का लाभ विभाग को मिल सके. शासन का मानना है कि महिलाओं को आगे लाने की स्टाम्प एवं रजिस्ट्री विभाग की ये पहल दूसरे विभागों के लिए भी प्रेरणादायी साबित होगी.

शासन की नई पहल
स्टाम्प एवं निबंधन विभाग ने नई पहल करते हुए बाराबंकी जिले को 'खास जनपद' बनाने की कोशिश की है. स्टाम्प एवं रजिस्ट्री विभाग के मंत्री रवीन्द्र जायसवाल के मुताबिक, बाराबंकी जिले में महिला अधिकारियों को तैनाती दी गई है. इसके तहत जिले के सहायक महानिरीक्षक निबंधन के साथ-साथ सभी 6 उप निबंधक कार्यालयों में महिला अधिकारियों को तैनाती दी है.

जिले में तैनात की गईं सभी महिलाएं
मुख्यालय पर निबंधन कार्यालय में सहायक महानिरीक्षक निबंधन के पद पर वंदना सिंह, उप निबंधक नवाबगंज सुनीता बाजपेई, उपनिबंधक हैदरगढ़ निधि चतुर्वेदी, उपनिबंधक फतेहपुर विभा द्विवेदी, उपनिबंधक रामनगर सांची कुमारी,उपनिबंधक सिरौलीगौसपुर मीनाक्षी श्रीवास्तव और उपनिबंधक रामसनेहीघाट दीप्ति शुक्ला को तैनाती दी गई है. यही नहीं सहायक निरीक्षकों का प्रभार भी महिला अधिकारियों को दिया गया है.

महिला सशक्तिकरण की मंशा
स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल के मुताबिक, स्टाम्प विभाग में महिलाओं की अग्रणी भूमिका और बढ़ती सहभागिता दूसरे सरकारी विभागों के लिए प्रेरणादायी साबित होगी. स्टाम्प विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर वीना कुमारी और आईजी स्टाम्प पद पर रोशन जैकब जैसी सशक्त महिला अधिकारी विभाग को खास पहचान देने में लगी हैं. विभागीय मंत्री को उम्मीद है कि विभाग की इस पहल से सभी महिलाओं को आगे बढ़ने और समाज के सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.शासन की इस पहल से जिले की महिलाओं में खासा उत्साह है. इनका मानना है कि इससे महिलाओं में नेतृत्व क्षमता के लिए प्रेरणा मिलेगी.

इस विभाग के मुख्य काम

  • उप निबंधक कार्यालय में जन सामान्य द्वारा प्रस्तुत अचल संपत्ति के लेख पत्रों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है.इसके अलावा दूसरे लेखपत्रों का रजिस्ट्रीकरण भी होता है.
  • उप निबंधक कार्यालयों द्वारा हिंदू विवाह के पंजीकरण का कार्य किया जाता है. वर्तमान में सभी कार्यालयों में यह प्रक्रिया ऑनलाइन भी कर दी गई है.
  • कृषि भूमि के विक्रय पत्र अथवा दान पत्रों की सत्यापित प्रतियां इन कार्यालयों द्वारा संबंधित तहसील के राजस्व कार्यालय को दाखिल खारिज के लिए निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है.
  • इन कार्यालय द्वारा जन सामान्य के वसीयतनामे जमा कराए जाने पर इन्हें संरक्षित रखा जाता है.
  • भारतीय स्टाम्प अधिनियम के अंतर्गत ये विभाग लेखपत्रों पर देय स्टाम्प शुल्क की वसूली भी करता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.