ETV Bharat / state

सिल्ट की नीलामी कर नहर सफाई खर्च को किया जाएगा कम: जलशक्ति मंत्री

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 4:39 PM IST

etv bharat
डॉ महेंद्र सिंह , जलशक्ति मंत्री

यूपी के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह रविवार को बारांबकी पहुंचे, जहां उन्होंने जिले में शुरू हो रही नहरों की सफाई कार्य का शुभारम्भ किया. इस दौरान उन्होंने नहरों की सफाई पर होने वाले खर्च को कम किए जाने की बात कही.

बाराबंकी: यूपी जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह रविवार को जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने नहरों की सफाई कार्य का शुभारम्भ किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नहरों से निकलने वाली सिल्ट की नीलाम कर उसकी आमदनी से नहर सफाई के खर्च को कम किया जाएगा.

सिल्ट की नीलामी से नहरों की सफाई का खर्च को होगा कम.

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि

  • पिछली सरकारें जहां सिल्ट सफाई के नाम पर चार-पांच सौ करोड़ रुपये रिलीज किया करती थी.
  • हमारी सरकार महज 2 करोड़ में ही यह कार्य सकुशल निपटा देगी.
  • नहरों से निकलने वाली सिल्ट की नीलामी की जाएगी.
  • सिल्ट की नीलामी से जो आमदनी होगी, उससे नहरों की सफाई पर होने वाले खर्च को कम किया जाएगा.
  • नहरों की सफाई के लिए अधिकतम मजदूरों को लगाने का आदेश दिया गया है.
  • रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है.

पढ़ें: प्रधान और किसानों द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही ठेकेदारों का होगा भुगतान: जलशक्ति मंत्री

Intro:बाराबंकी ,02 दिसम्बर । बीते वर्षों में जहां नहरों की सफाई के नाम पर 4-5 सौ करोड़ रुपये खर्च हुआ करते थे वहीं इस बार उनकी सरकार ये काम महज डेढ़ पौने दो सौ करोड़ रुपयों में सकुशल निपटा देगी । ये कहना है सूबे की योगी सरकार के जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह का । यही नही उन्होंने कहा कि नहरों से निकलने वाली सिल्ट को नीलाम कर के उससे होने वाली आमदनी से इस खर्च को और कम किया जाएगा । जलशक्ति मंत्री रविवार को बाराबंकी में नहरों की सफाई का शुभारम्भ करने आये थे ।


Body:वीओ- नहरों की सफाई की शुरुआत करने बाराबंकी आये प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ महेन्द सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से सपा और बसपा पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें जहां सिल्ट सफाई के नाम पर चार -पांच सौ करोड़ रुपये रिलीज करती थी वहीं उनकी सरकार ये काम महज 2 करोड़ में ही कराने जा रही है । यही नही सफाई के दौरान नहरों से निकलने वाली सिल्ट की नीलामी कराकर उसकी आमदनी से इस खर्च को और कम किया जाएगा । मनरेगा की बजाय मशीनों से काम होने पर गरीबों को रोजगार नही मिलेगा इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिकतम मजदूरों को लगाने का आदेश दिया है लेकिन 50-50 किमी लम्बी नहरों के लिए मजदूर इकट्ठा करना मुश्किल काम है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश और दुनिया नई नई तकनीक पर जा रही है लिहाजा हमको भी उसका उपयोग करना है । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के लिए रोजगार देना भी प्राथमिकता पर है और किसान भी प्राथमिकता पर हैं लेकिन नहरों की सफाई का एक समय होता है लिहाजा किसान पहली प्राथमिकता पर हैं कि नहरों की सफाई जल्द से जल्द करा कर उनको पानी दिया जाय ।
बाईट- डॉ महेंद्र सिंह , जलशक्ति मंत्री, उत्तरप्रदेश सरकार


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.