ETV Bharat / state

SBI लाइफ ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपी कोविड-19 बचाव सामग्री

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 10:46 PM IST

SBI लाइफ
SBI लाइफ

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने कोविड-19 से बचाव के लिए बाराबंकी स्वास्थ्य विभाग को तकरीबन 20 लाख रुपये की राहत सामग्री दी है. इस दौरान मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह थे.

बाराबंकीः कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए एसबीआई लाइफ ने बाराबंकी स्वास्थ्य विभाग को राहत सामग्री दी है. सीएमओ कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह थे. स्वास्थ्य मंत्री ने एसबीआई लाइफ के इस सहयोग के लिए सराहना की.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समाज के ऐसे लोगों के सहयोग से ही इस महामारी से लड़ने में मदद मिली है. तकरीबन 20 लाख रुपये की राहत सामग्री देने वाले एसबीआई लाइफ के रीजनल हेड ने कहा कि उनकी संस्था ने आने वाले वर्ष में लखनऊ रेंज में 65 लाख रुपये की राहत सामग्री बांटने का लक्ष्य रखा है.

सौभाग्य से मिला सहयोग का मौका
एसबीआई लाइफ के रीजनल हेड दलबीर सिंह राखडा ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस महामारी काल में सहयोग करने का मौका मिला. रीजनल हेड ने कहा कि अगर उन्हें अवसर दिया जाएगा तो एसबीआई लाइफ लगातार इसी तरह सहयोग करती रहेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर एसबीआई लाइफ के रीजनल हेड की सराहना की.

दी गई राहत सामग्री

  • ऑटो हैंड सेनेटाइजर डिस्पेंसर- 25
  • हॉस्पिटल बेड -50
  • हॉस्पिटल बेड मैट्रेस विद रेक्सीन कवर- 50
  • ह्वाइट बेड शीट -50
  • हैंड सेनेटाइजर (5लीटर पैक) -1000
  • सर्जिकल हैंड ग्लब्स -50000
  • फेसमास्क थ्री लेयर्स -50000
  • बूथ कैनोपी- 20
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.