ETV Bharat / state

राइडर्स चलाएंगे 101 किमी साइकिल, मानसिक रोगों के प्रति करेंगे जागरूक

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 7:33 PM IST

मानसिक रोगों से बचाव के लिए जागरूक
मानसिक रोगों से बचाव के लिए जागरूक

बाराबंकी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है. इसमें साइकिल राइडर 101 किलोमीटर साइकिलिंग करते हुए बाराबंकी और लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर जाएंगे. वहां जाकर वे लोगों को मानसिक रोगों से बचाव के लिए जागरूक करेंगे.

बाराबंकी: मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को दूसरे सामान्य बच्चों की तरह मुख्यधारा में लाने के लिए बाराबंकी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है. इसके तहत गणतंत्र दिवस पर जनपद न्यायाधीश राधेश्याम यादव ने प्रोफेशनल साइकिल राइडर्स की एक टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये साइकिल राइडर 101 किलोमीटर साइकिलिंग करते हुए बाराबंकी और लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर जाएंगे. ये साइकिल राइडर वहां जाकर लोगों को मानसिक रोगों से बचाव के लिए जागरूक करेंगे. साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पम्फ्लेट्स भी बांटेंगे.

मानसिक रोगों के प्रति करेंगे जागरूक.
चार साल पहले बना था क्लब फिजिकल फिटनेस के लिए 4 साल पहले लखनऊ के कुछ युवाओं ने रॉक राइडर साइकिलिंग कम्युनिटी नामक एक क्लब बनाया था. इस क्लब के दो दर्जन से ज्यादा सदस्य साइकिल से जगह-जगह जाकर लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक करते हैं. इनका मानना है कि मानसिक तनाव दूर करने में साइकिलिंग का अहम योगदान है. साइकिलिंग से न केवल सेहत दुरुस्त रहती है, बल्कि वातावरण में प्रदूषण भी नहीं बढ़ता.
साइकिल राइडर्स की टीम करेगी जागरूक
साइकिल राइडर्स की टीम करेगी जागरूक

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य
प्राधिकरण का उद्देश्य है कि जनजागरूकता के जरिए लोग मानसिक बीमारियों से बच सकते हैं. इसके अलावा प्राधिकरण के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार सर्वे कर मानसिक पीड़ितों की खोज कर उनका इलाज करती है. प्राधिकरण सचिव श्वेता चंद्रा ने बताया कि ये राइडर्स 101 किमी की यात्रा करेंगे. इस दौरान वे जगह-जगह रुककर लोगों को जागरूक करेंगे.

वर्तमान समय में तमाम तरह के तनावों से भरी जिंदगी के चलते मानसिक रोगियों की तादाद बढ़ रही है. ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करके ही इस बड़ी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. इस दिशा में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई ये पहल वाकई काबिले तारीफ है.
-राधेश्याम यादव, जनपद न्यायाधीश

Last Updated :Jan 26, 2021, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.