ETV Bharat / state

तस्करों का कारनामा: जब बिहार में नहीं बिकी अवैध शराब तो आ गए यूपी, पुलिस ने धरा

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 11:11 PM IST

तस्करों का कारनामा
तस्करों का कारनामा

यूपी के बाराबंकी में झारखंड से तस्करी के लिए लाई गई 300 पेटी अवैध शराब पकड़ी है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार बाराबंकी में पुलिस ने इन्हें दबोच लिया. पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

बाराबंकी: झारखंड से शराब की तस्करी कर बिहार बेचने पहुंचे तस्करों को जब बिहार में अवैध शराब बेचने में कामयाबी नहीं मिली तो उस शराब को लेकर यूपी आ गए. यहां वे शराब खपाने के लिए ग्राहकों की तलाश में जुट गए, लेकिन मुखबिर से मिली सूचना के आधार बाराबंकी में पुलिस ने इन्हें दबोच लिया. पुलिस ने ट्रक में लदी 300 पेटी अवैध शराब को भी बरामद किया है.जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.


बताते चलें कि मुखबिर की सूचना के आधार पर बाराबंकी स्वाट टीम और देवां थाने की पुलिस ने लखनऊ-देवां रोड पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास से एक ट्रक को रोका. ट्रक की तलाशी शुरू हुई तो उसमें 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई.बरामद शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक समेत दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया.

अवैध शराब तस्करों को पुलिस ने धरा.
अवैध शराब तस्करों को पुलिस ने धरा.


पूछताछ में इन युवकों में से एक ने अपना नाम हैदर अब्बास उर्फ मुन्ना पुत्र वाजिब हुसैन निवासी महमूदपुर सरैया थाना पिहानी जनपद हरदोई बताया, जो ट्रक का चालक है जबकि दूसरे ने अपना नाम शिव मोहन शुक्ला निवासी राधिकापुर हबीबपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर बताया. अब पुलिस ने चालक हैदर अब्बास के गांव के ही रहने वाले गाड़ी मालिक रौनक अली जैदी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

अवैध शराब तस्करों को पुलिस ने धरा.
अवैध शराब तस्करों को पुलिस ने धरा.
पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने ट्रक में झारखंड से शराब लोड की थी और उसे बेचने के लिए बिहार ले गए थे, लेकिन किन्ही वजहों से बिहार में इस शराब को नहीं बेच पाए. जिसके बाद गाड़ी मालिक रौनक अली और हम लोग इस ट्रक को लेकर यूपी चले आये. तकरीबन 15 दिनों से इस शराब को बेचने के लिए हम लोग कोशिश कर रहे थे. ट्रक को अलग अलग स्थानों पर खड़ा कर ग्राहक की तलाश करते थे. तीन चार दिन से वे लोग बाराबंकी में ग्राहक तलाश रहे थे. कुछ लोगों से इस बाबत बात हुई थी लिहाजा ट्रक को लेकर बाराबंकी की तरफ आ रहे थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.