ETV Bharat / state

जेसीबी से खुदाई कर ढूंढी गई अवैध शराब और लहन, 8 गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 4:17 AM IST

Updated : Mar 24, 2021, 6:52 AM IST

जेसीबी से कराई गई खुदाई.
जेसीबी से कराई गई खुदाई.

यूपी के बाराबंकी में पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में अवैध देसी शराब बनाने और बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. जेसीबी लेकर छापेमारी करने पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर इस धंधे से जुड़े लोगों में हड़कम्प मच गया. कार्रवाई के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

बाराबंकीः जिले में पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने तमाम थाना क्षेत्रों में अवैध देसी शराब बनाने और बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. जेसीबी लेकर छापेमारी करने पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर इस धंधे से जुड़े लोगों में हड़कम्प मच गया. कार्रवाई के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. अभियान के दौरान करीब ढाई सौ लीटर अवैध शराब बरामद की गई. साथ ही 6 क्विंटल लहन नष्ट किया गया. इस धंधे में लिप्त लोगों ने जगह-जगह जमीन खोदकर लहन को छुपाया हुआ था. इसे बाहर निकालने के लिए अधिकारियों को जेसीबी का प्रयोग करना पड़ा.

जेसीबी से खुदाई कर ढूंढी गई अवैध शराब और लहन.

अवैध देसी शराब बनाने वालों के खिलाफ चला अभियान
जिले में कुटीर उद्योग की तरह अवैध देसी शराब का कारोबार पनप रहा है. इसे समाप्त करने के लिए पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद के निर्देश पर मंगलवार को जिले के तमाम थानों में अभियान चलाया गया. जेसीबी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की टीमों के गांवों में पहुंचते ही हड़कम्प मच गया. उन्हें देख इस धंधे में लिप्त लोग भाग खड़े हुए. कार्रवाई के दौरान कई आरोपी पुलिस के हत्थे भी चढ़ गए. नगर कोतवाली में 30 लीटर अवैध शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए. कोठी थाना क्षेत्र में 40 लीटर अवैध देसी शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार हुए. असन्दरा और कुर्सी थाना क्षेत्र में एक-एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 लीटर शराब बरामद की गई. टिकैतनगर, फतेहपुर, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्रों में 125 लीटर अवैध शराब के साथ साथ 6 क्विंटल लहन को नष्ट कराया गया.
यह भी पढ़ेंः यूपी के बाराबंकी में बनेगा पहला डाॅल्फिन रेस्क्यू सेंटर, केंद्र से मिलेगा फंड


लहन ढूंढने के लिए करना पड़ा जेसीबी का प्रयोग
इस धंधे में लिप्त लोग इतने शातिर हैं कि उन्होंने लहन को गड्ढों में छिपा रखा ता. साथ ही शराब को भी गड्ढे में छिपकर रखा गया था. इसे बाहर निकालने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को जेसीबी का प्रयोग करना पड़ा.

Last Updated :Mar 24, 2021, 6:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.