ETV Bharat / state

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार, पहले भी नफरती बयानबाजी पर हो चुकी है कार्रवाई

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 9:10 AM IST

etv bharat
पूणेंदु सिंह एडिशनल एसपी

बाराबंकी पुलिस ने नवाबगंज नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया है. चेयरमैन रंजीत के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई. गुरुवार (17 जून) को नगर कोतवाली का मामला है.

बाराबंकी: जनपद में 17 जून को पुलिस ने नवाबगंज नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया है. चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. पुलिस ने रंजीत बहादुर का मेडिकल कराया है और अब उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी है.

एडिशनल एसपी पूणेंदु सिंह ने बताया कि गुरुवार (16 जून) को पीस कमेटी की नगर कोतवाली में बैठक हुई. इसमें शहर के कई अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. तभी नवाबगंज नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव को उनके एक वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई. बता दें कि रंजीत वीडियो में अपने घर पर कुछ लोगों के बीच शेर पढ़ रहे हैं, जो एक वर्ग विशेष की भावना को ठेस पहुंचाने वाले थे.

बाराबंकी पुलिस ने पूर्व चेयरमैन के वायरल वीडियो के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की है. इस चेयरमैन पर कुछ दिनों पहले भी एक मामले में अदालत ने सजा सुनाई थी. उसके बाद रंजीत बहादुर को जुर्माना भी अदा करना पड़ा था.

मामले की जानकारी देते हुए पूणेंदु सिंह एडिशनल एसपी
यह भी पढ़ें: दो साल में 2 मातृत्व अवकाश ले सकती है महिला कर्मचारी: इलाहाबाद हाईकोर्ट


नगर कोतवाली पुलिस गुरुवार (17 जून) की देर रात रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के आवास पर पहुंची और उन्हें थाने ले आई. वहीं, रंजीत के कई समर्थक, सभासद , बछरांवा से भाजपा के पूर्व विधायक रामनरेश रावत और कई अधिवक्ता भी कोतवाली पहुंच गए. इन सबके बीच पीस कमेटी की बैठक हुई और उसके बाद रंजीत बहादुर श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. एडिशनल एसपी पूणेंदु सिंह ने बताया कि मेडिकल के बाद पूर्व चेयरमैन रंजीत को कोर्ट में पेश किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.