ETV Bharat / state

बाराबंकी: गेहूं खरीद में लापरवाही पर 9 क्रय केंद्र प्रभारियों से जवाब तलब

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 11:00 AM IST

बाराबंकी में क्रय केंद्रों पर लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है. जिले के नौ क्रय केंद्र पर लक्ष्य से काफी कम गेहूं की खरीद हुई है. जिसे लेकर केंद्र प्रभारियों से जिलाधिकारी ने जवाब मांगा है.
barabanki
क्रय केंद्र.

बाराबंकी: क्रय केंद्र प्रभारियों की लापरवाही की वजह से गेहूं खरीद को लेकर शासन से मिले लक्ष्य को पूरा करने में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी कई क्रय केंद्र प्रभारियों ने गेहूं की खरीद में लापवाही बरती और हालत ये है कि जिले के 9 क्रय केंद्रों पर अब तक एक हजार क्विंटल गेहूं की भी खरीद नहीं हो पायी है. जिसे देखते हुए डीएम ने गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने वाले नौ क्रय केंद्र प्रभारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए हैं. साथ ही डीएम ने इन क्रय केंद्र प्रभारियों से जवाब तलब भी किया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले में हड़कम्प मचा हुआ है.

बीती 15 अप्रैल से बाराबंकी में गेहूं की खरीद शुरू हुई थी. जिले को एक लाख एक हजार पांच सौ मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया था. शुरुआत में 50 क्रय केंद्र बनाए गए थे, लेकिन खरीद की सुस्त रफ्तार पर शासन की फटकार के बाद जिला प्रशासन ने 11 केंद्र और बढ़ाये. इस तरह खाद्य विभाग की विपणन शाखा के 15, पीसीएफ के 39, यूपी एग्रो के 2, कर्मचारी कल्याण निगम के 4 और भारतीय खाद्य निगम का एक केंद्र है. गेहूं खरीद की रफ्तार कम देखते हुए शासन लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहा है.

प्रमुख सचिव ने किया कई क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण
करीब 15 दिन पहले प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने भी जिले के कई खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण कर कम खरीद पर अधिकारियों को फटकार लगाई थी. जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद की समीक्षा की तो कम खरीद पर खासी चिंता जताई. समीक्षा बैठक में डिप्टी आरएमओ संतोष कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट देखकर जिलाधिकारी हैरान रह गए. कई केंद्र प्रभारी एक हजार क्विंटल की भी खरीद नहीं कर सके. ऐसे में लापरवाह 9 केंद्र प्रभारियों के खिलाफ डीएम ने प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए हैं.

जिन क्रय केंद्र पर हजार क्विटंल से कम गेहूं की खरीद हुई

  • सहकारी संघ देवां पर 12 सौ मीट्रिक टन के सापेक्ष महज तीन मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई.
  • अकबरपुर केंद्र पर 12 सौ मीट्रिक टन के सापेक्ष 54 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई.
  • कर्मचारी कल्याण निगम डिघावा केंद्र पर दो हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष 72 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई.
  • कर्मचारी कल्याण निगम नवाबपुर कोडरी केंद्र पर 2 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष 54 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई.
  • बाहुपुर केंद्र पर एक हजार के सापेक्ष 20 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई.
  • यूपी एग्रो केंद्र पर 1750 मीट्रिक टन के सापेक्ष महज 77 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई.
  • नवाबगंज सहकारी संघ केंद्र पर 16 सौ मीट्रिक टन के सापेक्ष महज 18 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई.
  • मामापुर कुसुम्भा केंद्र पर 13 सौ मीट्रिक टन के सापेक्ष 53 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई.
  • मुबारकपुर केंद्र पर 12 सौ मीट्रिक टन के सापेक्ष 94 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.