ETV Bharat / state

बांदा: रहस्यमयी बीमारी से गोशाला में कई गोवंशों की मौत

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 8:10 PM IST

गोशाला के अंदर कई गायों की मौत
गोशाला के अंदर कई गायों की मौत

यूपी के बांदा जिले में रहस्यमयी बीमारी से गोशाला में कई गोवंशों की मौत हो गई. गोवंशों की इस तरह हो रही मौत को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं.

बांदा: जिले की एक गोशाला में एक रहस्यमयी बीमारी के चलते एक हफ्ते के अंदर कई गोवंशों की मौत हो गई. गोवंशों की इस तरह हो रही मौत को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों को डर है कि कहीं यह बीमारी उन्हें भी ना हो जाए. वहीं इस पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक लापरवाही भी देखने को मिल रही है. ग्रामीणों की सूचना के बावजूद किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने गोशाला पहुंचकर इस रहस्यमयी बीमारी को जानने की जहमत नहीं उठाई.

पूरा मामला कमासिन थाना क्षेत्र के मुसीवा गांव का है. यहां पर गांव के बाहर एक गोशाला बनी हुई है. इसके अंदर लगभग तीन सौ अन्ना पशुओं को रखा गया है. यहां पर रोजाना गोशाला की देख-रेख करने वाले लोग सुबह गोशाला से गोवंशों को निकालकर जंगलों में चराने ले जाते हैं. इसके बाद फिर इन्हें वापस इसमें बंद कर दिया जाता है. पिछले एक हफ्ते से अचानक गोवंश जमीन पर गिर जाते हैं और उनकी तड़प-तड़प कर मौत हो जाती है. अब तक कई गोवंशों की इस रहस्यमयी बीमारी के कारण मौत हो गई है.

ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में बनी गोशाला में कोई रहस्यमयी बीमारी फैल गई है, जिससे लगभग एक हफ्ते के अंदर दस से बारह गोवंशों की मौत हो चुकी है. यहां पर न तो गोवंशों के खाने-पीने की कोई समस्या है न ही घूमने-फिरने की. फिर भी यहां पर गोवंश अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में हमने अधिकारियों को भी अवगत कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.