ETV Bharat / state

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान नहर में 3 युवक डूबे, एक की मौत के बाद लोगों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Oct 26, 2023, 10:52 AM IST

ि
ि

बांदा में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन (Idol Immersion of Maa Durga in Banda) के दौरान नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

एएसपी ने बताया.

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में बुधवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान 3 युवक नहर में नहाने के दौरान डूब गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि 2 युवकों को बचा लिया गया. घटना के बाद नाराज लोगों ने झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराकर जाम खुलवाया.

ि
मूर्ति विसर्जन के दौरान केन नहर में डूकबर युवक की मौत.

पूरा मामला अतर्रा कस्बे के केन नहर कोठी इलाके का है. यहां कस्बे के लखन कालोनी इलाके में लगी मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए केन नहर लाया गया था. मूर्ति विसर्जन में लखन कालोनी के रहने वाले नीरज, सौरभ और आशीष भी साथ आये हुए थे. यहां मूर्ति विसर्जन के बाद तीनों नहर में नहाने चले गए. नहर के गहरे पानी और तेज बहाव में जाने की वजह से तीनों डूबने लगे. लोगों की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद गोताखोरों और पुलिस टीम ने मिलकर सौरभ और आशीष को नहर से बाहर निकाल लिया. वहीं, नहर के गहरे पानी में जाने से नीरज डूब कर लापता हो गया था. गोताखोरों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद नीरज के शव को नहर से बाहर निकाला. नीरज का शव देखते ही वहां मौजूद भीड़ आक्रोशित हो उठी. घटना से नाराज लोगों ने नीरज के शव को झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया. लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर प्रदर्शन करने लगे. हाईवे जाम की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

ि
मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक की मौत के बाद लगा जाम.


इस पूरे मामले में एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए लखन कालोनी के लोग केन नहर में गए थे. यहां मूर्ति विसर्जन के बाद तीन युवक नहर के गहरे पानी में नहाने लगे. जहां एक युवक की डूबकर मौत हो गई. जबकि 2 युवकों को बचा लिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें- मथुरा: मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे 4 युवक, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- हरदोई: बाइक का संतुलन बिगड़ने से शारदा नहर में गिरे मामा-भांजे

Last Updated :Oct 26, 2023, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.