ETV Bharat / state

मनरेगा के पैसों को लेकर ग्राम विकास अधिकारी को गिराकर चप्पलों से पीटा; VIDEO

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 12:59 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 6:59 AM IST

1
1

बांदा में एक पंचायत भवन (Panchayat Home in Banda) में मनरेगा के पैसे को लेकर ग्राम विकास अधिकारी और दो मजदूरों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में नाराज मजदूर पति-पत्नी ने अधिकारी को पंचयात भवन में ही जमकर चप्पलों से पिटाई की.

सीओ ने यह जानकारी दी.

बांदाः जनपद के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक पंचायत भवन में ग्राम विकास अधिकारी से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. यहां के पंचायत भवन में मजदूरी का पैसा लेने गई एक महिला और उसके पति से ग्राम विकास अधिकारी से विवाद हो गया. इस विवाद के बाद पति-पत्नी ने मिलकर अधिकारी को जमीन पर गिराकर चप्पलों से पीटा. इस मामले में अधिकारी ने थाने में ग्राम प्रधान और पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्राम विकास अधिकारी के पास गांव निवासी एक महिला रेखा और उसका पति गणेश मजदूरी का पैसा मांगने गए थे. इसी दौरान पैसे को लेकर ग्राम विकास अधकारी का दोनों से विवाद हो गया. विवाद को बीच पति-पत्नी ने मिलकर अधिकारी को जमीन पर पटक दिया. इसके बाद अधिकारी की चप्पलों से पिटाई करनी शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ देखती रही. किसी ने छुड़ाने की कोशिश भी नहीं की. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पति अधिकारी का पैर पकड़ा है और पत्नी चप्पलों से पिटाई कर रही है. इस मामले में पीड़ित अधिकारी ने ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार समेत पति-पत्नी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है.

इस पूरे मामले में सीओ अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि नरैनी क्षेत्र के एक गांव में ग्राम विकास अधिकारी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ग्राम विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार और गांव की महिला रेखा और उसके पति गणेश के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- लापरवाही की हद: लखनऊ के चारबाग स्टेशन में करोड़ों का एस्केलेटर और लिफ्ट बने शोपीस

यह भी पढे़ं- बड़ा खेल: कब्रिस्तान में ही बनने लगा प्रधानमंत्री आवास योजना का घर, डूडा ने रोका काम

Last Updated :Jan 8, 2024, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.