ETV Bharat / state

Chinese manjha: बांदा में चाइनीज मांझे से बाइक सवार का गला कटा

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 8:25 PM IST

Etv bharat
Etv bharat

बांदा में चाइनीज मांझे (Chinese manjha) से बाइक सवार का गला कटने का मामला सामने आया है. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

बांदाः जिले में एक बाइक सवार गले में चाइनीज मांझा उलझ जाने से घायल हो गया. घायल अवस्था में बाइक सवार को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां पर इसका उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बाजार से सामान लेकर अपनी दुकान की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में अचानक इसके गले में चाइनीज मांझा फंस गया और इसका गला कट गया. इससे वह बाइक से नीचे गिर गया. उसी दौरान राहगीरों ने उसे देखा तो ट्रामा सेंटर पहुंचाया. वहीं, जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री पर अंकुश कसने के लिए भले ही पुलिस कितने दावे कर ले लेकिन आज की घटना से इसकी पोल खोलकर रख दी है. जिले में धड़ल्ले से चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है.

बांदा में चाइनीज मांझे से कटा बाइक सवार का गला.

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के नए पुल का है. परिजन दीपक के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के ही कनवारा गांव के रहने वाले सत्य प्रकाश बाजार से सामान लेकर वापस अपनी बाइक से शहर कोतवाली क्षेत्र के ही मवई बाईपास में स्थित अपनी किराने की दुकान जा रहे थे. वह जैसे ही नए पुल के ऊपर पहुंचे तो अचानक चाइनीज मांझा उनके गले में उलझ गया. इससे उनका गला कट गया. वह सड़क पर गिर गए. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें खून से लथपथ देखा तो वे उन्हें लेकर ट्रामा सेंटर गए.


सत्य प्रकाश के परिजन दीपक ने बताया कि उनकी दुकान शहर के ही मवई बाईपास में स्थित है. वह बाजार से सामान लेकर वापस अपनी दुकान की तरफ आ रहा था तभी नए पुल के ऊपर जब यह पहुंचा तो अचानक एक चाइनीज मांझा इसके गले में फंस गया और इसका गला कट गया जिससे यह घायल हो गया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.


वहीं, सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि चाइनीज मांझे की बिक्री प्रतिबंधित है. जहां पर भी हमें चाइनीज मांझे की बिक्री की सूचना मिलती है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाती है. साथ ही चाइनीज मांझा का लोग प्रयोग न करें इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः agriculture robot: अब किसानों की जगह फसलों की देखभाल करेगा ये रोबोट, कुछ ऐसे करेगा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.