ETV Bharat / state

पूर्व सांसद की बेटी जेबा रिजवान ने लगाया एकतरफा कार्रवाई का आरोप

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 7:08 PM IST

जेबा रिजवान
जेबा रिजवान

उत्तर प्रदेश के जिले बलरामपुर में पिछले दिनों पूर्व सांसद रिजवान जहीर व उनके दामाद रमीज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अब रिजवान जहीर की बेटी ने कहा है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है.

बलरामपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 26 अप्रैल को मतदान के बाद तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बेलीकला गांव में बवाल हो गया था. इस बवाल में पूर्व सांसद रिजवान जहीर व उनके दामाद रमीज को जेल हो गई है. पूर्व सांसद की बेटी और बसपा नेता जेबा रिजवान ने मामले में एकतरफा कार्रवाई एवं पुलिस पर फर्जी फंसाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने देश की न्यायपालिका पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे पति को मारा गया, लेकिन हमने जिला प्रशासन का सहयोग किया. वहीं, दूसरी तरफ हमारे पिता, पति और अन्य लोगों को जेल भेजा गया. ये कैसा न्याय है.

हम 30 वर्षों से कर रहे हैं राजनीति
बलरामपुर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जेबा रिजवान ने कहा कि उनकी मां और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हुमा रिजवान नवानगर जिला पंचायत से चुनाव लड़ रही हैं. दस साल वह जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं. पिछले पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद रिजर्व था, इसलिए चुनाव नहीं लड़ा था. जेबा का आरोप है कि मतदान शांतिपूर्ण चल रहा था, तभी दीपांकर के समर्थकों ने बवाल शुरू कर दिया. करीब 25 अज्ञात लोगों ने उनके पति रमीज को मारा-पीटा. पति के साथ घटना की जानकारी होने पर पिता रिजवान जहीर व मैं मौके पर उन्हें बचाने के लिए पहुंचे. अगर देर हो जाती तो उपद्रवी उन्हें जान से मार देते.

हमने भी दी थी तहरीर
जेबा ने कहा कि हम लोग मौके पर अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहे थे. डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे और उल्टा हमारे परिवारजनों को ही दोषी बना दिया. बसपा नेत्री जेबा ने कहा कि मेरे पति रमीज को मारकर घायल करने वाले 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

विरोधियों को प्रशासन दे रहा संरक्षण
जेल में बंद पूर्व सांसद की पुत्री ने बताया कि विपक्षियों पर मामूली धाराएं लगाकर प्रशासन उन्हें संरक्षण दे रहा है. मेरे पिता रिजवान जहीर को सभी मामलों में न्यायालय ने बाइज्जत बरी किया है. सिर्फ एक भूख हड़ताल का मामला है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक उन्हें बिना आधार के अपराधी करार दे रहे हैं. किसी सम्मानित आदमी का पुलिस ऐसे कैसे चरित्र चित्रण कर सकती है?

नहीं हुई बूथ कैप्चरिंग
जेबा रिजवान ने बताया कि मेरे पिता या हम लोगों ने कभी बूथ कैप्चरिंग की राजनीति नहीं की है. जनता हमें पसंद करती है और हम चुनाव जीते हैं. कोई प्रत्याशी जीता हुआ चुनाव नहीं बिगाड़ता. अगर जिला प्रशासन ने निष्पक्ष मतगणना करवाई तो दो मई को होने वाली मतगणना में इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः 'श्मशान घाटों पर जलती आग सत्ताधारी दलों से पूछ रही हैं कि इतना झूठ कैसे बोल लेते हैं आप'

मुझे न्यायालय पर भरोसा
जेबा रिजवान ने कहा कि मुझे भारतीय संविधान और न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है. मेरे पिता को जैसे पहले के सभी मामलों में बरी किया गया है, वैसे ही वह इस बार भी लड़ाई जीतने का काम करेंगे. हमने कभी सत्ता में रहते हुए भी इस तरह का कार्य नहीं किया है. हमारा परिवार जिले में पिछले 30 वर्षों से राजनीति कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.