ETV Bharat / state

बलिया: ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम विकास अधिकारी पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम विकास अधिकारी पर लगाया धन उगाही करने का आरोप
ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम विकास अधिकारी पर लगाया धन उगाही करने का आरोप

बलिया जनपद में रसड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी पर धनउगाही करने का आरोप लगाया है. कुरेजी गांव की दो महिलाओं ने ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी ने उनसे कहा कि आवास के लिए 30 हजार नगद देना पड़ेगा.

बलिया: जनपद के रसड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड चिलकहर के ग्राम सभा कुरेजी के ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी पर धन उगाही का आरोप लगाया है. कुरेजी ग्राम निवासी शीला देवी पत्नी परशुराम चौहान, विद्यावती देवी ने आवास को लेकर आरोप लगाया. उनका कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि आप लोगों का आवास आ गया है. 2 लाख 50 हजार रुपये आप के खाते में आएगा.

महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि अगर आप लोगों को आवास चाहिए तो 30 हजार रुपये नकद देना पड़ेगा. महिलाओं का कहना है कि गांव में इसके पहले भी कई अधिकारी आए, सर्वे किए और 500 रुपये भी लिए. वहीं शीला देवी का कहना है कि हम गरीब लोग 30 हजार रुपये कहां से लाएंगे.

वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश चौहान ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि जब हमको काम लगता है तो हम उनसे मिल लेते हैं. वह बलेसर पानी टंकी के पास बैठते हैं. वहां भी जाकर हम मिल लेते हैं. हम लोग का काम हो जाता है. इस संबंध में खंड विकास अधिकारी चिलकहर से पूछे जाने पर उन्होंने ने बताया कि आवास के नाम पर धन उगाही करने की बात अभी प्रकाश नहीं आई है. यहां गांव में समय नहींं देने की बात कई बार सुनने में आई है. इस संदर्भ में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.