ETV Bharat / state

जयमाल के बाद मंडप छोड़कर भागा दूल्हा, जानें क्यों?

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 3:08 PM IST

etv bharat
मंडप छोड़कर भागा दूल्हा

हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड गांव में आई एक बारात जयमाल होने के बाद दूल्हा भाग गया. इससे दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि जयमाल के दौरान नशे में स्टेज पर चढ़े बारातियों पर दुल्हन ने आपत्ति जताया था जिसके बाद सिपाही दूल्हा मंडप से भाग गया.

बलिया : जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड गांव में आई एक बारात जयमाल होने के बाद दूल्हा भाग गया. इससे दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि जयमाल के दौरान नशे में स्टेज पर चढ़े बारातियों पर दुल्हन ने आपत्ति जताया था जिसके बाद सिपाही दूल्हा मंडप से भाग गया. वहीं, बारात बिना दुल्हन को लिए वापस लौट गई.

यह घटना 22 अप्रैल की रात की बताई जा रही है. सीताकुंड गांव निवासी शिवानी गुप्ता पुत्री जयराम प्रसाद के यहां वासडीह रोड थाना अंतर्गत तिवारी बरहटा निवासी मनीष कुमार पुत्र मुन्ना प्रसाद की बारात पहुंची. इसके बाद जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ. दूल्हा मनीष कुमार और दुल्हन शिवानी गुप्ता जयमाल स्टेज पर बैठे थे कि तभी कुछ बाराती शराब के नशे में स्टेज पर चढ़े और उत्पात मचाने लगे. इस पर दुल्हन ने दूल्हा से कहा कि ये कैसे बराती आ गए हैं जो शरीर पर गिर रहे हैं और उत्पात मचा रहे हैं. मालूम होता शराबी हैं. इस बात को सुनकर सभी युवक स्टेज से उतर गए. इसके बाद दूल्हा अपने पिता और बारातियों को बिना बताए ही अपने साथियों के साथ मंडप छोड़कर रफूचक्कर हो गया.

यह भी पढ़ें: जिस शहर की संख्या एक लाख से ज्यादा वहां प्रदूषण रोकने के लिए 24 घंटे होगी बिजली आपूर्ति

गौरतलब है कि लड़का उत्तर प्रदेश पुलिस के 112 नंबर में महाराजगंज जनपद में कार्यरत है. उसने तुरंत 112 नंबर को डायल कर बताया कि हमारे बाराती के साथ गांव वाले मारपीट कर रहे हैं. यह बात सुन आधा दर्जन थानों की फोर्स सीताकुंड गांव में मौके पर पहुंची. हल्दी थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ने घटनास्थल पर उच्च अधिकारियों को बताया कि यहां कोई मारपीट नहीं हुई है. इस बात की सूचना कंट्रोल को मालूम होने के बाद स्थिति सामान्य हुई. बाराती बिना विवाह किए दुल्हन के घर से चले गए. इसके बाद पिछले दो दिनों से दोनों पक्षों में मान मनोव्वल का काम चल रहा था लेकिन प्रयास सफल नहीं रहा. फिलहाल इस रिश्ते को सुलह कराने के लिए दूल्हा और दुल्हन पक्ष से आधा दर्जन ग्रामीण कोशिशें कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.