ETV Bharat / state

बहराइच: दो दर्दनाक सड़क हादसों में तीन की मौत, कई घायल

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 10:34 AM IST

बहराइच में सड़क हादसा
बहराइच में सड़क हादसा

यूपी के बहराइच में दो अलग-अलग सड़क हादसे हो गए. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं तीन लोगों की मौत भी हुई है.

बहराइच: जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में सोमवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया. एक हादसा नानपारा रोड पर हुआ. वहीं दूसरा जरवल रोड थाना क्षेत्र के शुक्ला ढाबे के पास हुआ, जहां लखनऊ से गोंडा जा रही रोडवेज बस (नम्बर UP77-T 4397) व प्राइवेट बस (नम्बर UP81 DT 1115) की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इसमें दोनों बसों के चालकों समेत कुल 9 लोग घायल हो गए. इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को बस के अंदर से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान दोनों बसों के चालक व एक यात्री की मृत्यु हो गई.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

हादसे में दो घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि शेष अन्य 4 घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में किया जा रहा है. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बसों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करा दिया गया है.

बहराइच में सड़क हादसा.
बहराइच में सड़क हादसा.

नानपारा-बहराइच रोड पर हुई दूसरी घटना

जिले में बीती सोमवार की रात प्रवासियों को बहराइच से नानपारा की तरफ ले जा रही एक जीप थाना मटेरा क्षेत्र अंतर्गत किशुनपुर माफी चौराहे पर खड़ी ट्रक (नंबर-MP 06 HC 1018) में टकरा गई. इस घटना में जीप सवार 10 यात्री घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जीप के अंदर फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इसमें गम्भीर रूप से घायल 5 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय बहराइच भेजवाया गया.

जानकारी देते सीओ.

ये लोग हुए घायल
सोहन पासवान, ओंकार, छोटू, सनेही लाल निवासी गण बुझिया थाना नानपारा जनपद बहराइच, प्रवीण कुमार निवासी बनिया फाटा, मुकीम खान निवासी सोनरई थाना मटेरा जनपद बहराइच, जाहिद शेख निवासी नारायनपुर कला थाना नानपारा जनपद बहराइच, मनोज कुमार निवासी माघी थाना नानपारा जनपद बहराइच. वहीं दो अन्य व्यक्तिओं का नाम पता अज्ञात है.

इसे भी पढ़ें-बच्चों के लिए मांगी ऑक्सीजन, सीएमओ ने दिया ये जवाब

Last Updated :Apr 27, 2021, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.