ETV Bharat / state

'बादशाह' की बुलडोजर वाली बारात, 'रुबीना' का निकाह बना यादगार

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 2:12 PM IST

etv bharat
बहराइच में बुलडोजर पर आई बारात

बहराइच में शनिवार को एक दूल्हे की 'बुलडोजर' से बारात आई. यह बारात श्रावस्ती से बहराइच आई थी. दुल्हन के घर पहुंचने से पहले दूल्हे को बुलडोजर पर बैठाकर चौराहे पर घुमाया गया. बारातियों और घरातियों ने 'बुलडोजर बाबा की... जय' के नारे भी लगाए.

बहराइच: जिले में श्रावस्ती से बीते शनिवार को एक दूल्हे की 'बुलडोजर' से बारात आई. बुलडोजर वाली इस बारात ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 'बुलडोजर' प्रतीक चिह्न बन गया है. यहां तक कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद योगी आदित्यनाथ को 'बुलडोजर बाबा' का नाम भी दे दिया गया है.

शनिवार को बहराइच जिले के रिसिया ब्लॉक के अंतर्गत लक्ष्मणपुर शंकरपुर निवासी सलीम की बेटी रुबीना का निकाह श्रावस्ती के बादशाह के साथ हुआ. दुल्हन के घर पहुंचने से पहले दूल्हे बादशाह को बुलडोजर पर बैठाकर चौराहे पर घुमाया गया. इस दौरान बाराती अकील, भूरे, शकील समेत कई लोग बुलडोजर पर सवार थे. बारातियों, घरातियों और क्षेत्र के लोगों में इस कदर उत्साह था कि चौक पर 'बुलडोजर बाबा की... जय' की नारेबाजी होने लगी.

बहराइच में बुलडोजर पर आई बारात

'बादशाह- रुबीना' का निकाह बना यादगार

श्रावस्ती से आए बाराती भूरे प्रधान ने कहा कि कारें तो सभी लाते हैं. कभी हाथी-घोड़ों पर बारात लाने का भी प्रचलन था. हम लोगों ने बुलडोजर पर बारात लाने का फैसला किया और 'बादशाह-रुबीना' के निकाह को यादगार बनाने की सोची. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों द्वारा इस पहल को तवज्जो देना और भी अच्छा लगा.

यह भी पढ़ें: दरवाजे पर बारात पहुंचते ही आ धमकी पुलिस, रुकवा दी शादी, ये थी वजह

बहराइच सदर सीट से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी का बुलडोजर सभी समुदायों के बीच सुशासन के प्रतीक के रूप में लोकप्रिय हो रहा है. बुलडोजर सिर्फ अपराधियों के लिए ही भय का प्रतीक हो सकता है, शांतिप्रिय आमजन तो इसे शांति और अनुशासन का प्रतीक मानने लगे हैं. मुस्लिम समुदाय की बारात में इसका शामिल होना सभी समुदायों में योगी सरकार की लोकप्रियता का ज्वलंत उदाहरण है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.