ETV Bharat / state

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले- बाढ़ की विभीषिका से मुक्त होगा बहराइच

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 8:42 AM IST

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एक दिवसीय दौरे पर बहराइच पहुंचे. उन्होंने बाढ़ नियंत्रण के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बहराइच बाढ़ की संवेदनशीलता की श्रेणी से बाहर आ जाएगा.

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बहराइच दौरा

बहराइच: एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बहराइच पहुंचे. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र महसी में घाघरा नदी के पंचदेवरी में 280 लाख रुपये की लागत से बाढ़ नियंत्रण के अंतर्गत कराए जा रहे जियो बैग स्लोप पिचिंग एवं परक्यूपाइन लॉन्चिंग एप्रन का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से लगभग 15368 जनसंख्या और 8000 हेक्टेयर क्षेत्रफल की कृषिभूमि सुरक्षित हो जाएगी.

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि स्थानीय विधायक के प्रयासों से जिले में बड़े पैमाने पर बाढ़ व कटान रोधी कार्य के पूर्ण होने के कारण जिले में बाढ़ का प्रभाव कम हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिले में हो रहे सुरक्षात्मक कार्यों से बहराइच बाढ़ की संवेदनशीलता की श्रेणी से बाहर आ जाएगा. इस दौरान महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने पेयजल परियोजना के कारण क्षतिग्रस्त हुई सार्वजनिक संपत्तियों की मरम्मत का कार्य कराए जाने के लिए जलशक्ति मंत्री को सुझाव दिया.

इससे पूर्व जल शक्ति मंत्री ने ग्राम पंचदेवरी के पंचायत भवन में बाढ़ समिति के सदस्यों और स्थानीय किसानों के साथ आयोजित चौपाल में संवाद किया व उनके बहुमूल्य सुझाव को प्राप्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया. इस अवसर पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, तेजवापुर के ब्लॉक प्रमुख रमाकर पांडे, एसडीएम राकेश मौर्या, स्थानीय अधिकारियों और संभ्रांत जन मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: अघोषित बिजली कटौती पर सीएम योगी नाराज, मंत्री और अफसरों की लगायी क्लास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.