ETV Bharat / state

गेहूं की कटाई कर रहे किसानों पर तेंदुए ने किया हमला

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 3:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गेहूं की कटाई कर रहे किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए को झपटता देख एकजुट किसानों ने हांका लगाया तो तेंदुआ भाग निकला. मामला सर्रा मुंदरी ग्राम पंचायत का है.

leopard attacked on farmers in bahraich
किसानों पर तेंदुए ने किया हमला.

बहराइच : कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्रा मुंदरी के मजरा जयराम पुरवा में गेहूं की फसल काट रहे किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए को झपटता देख एकजुट किसानों ने हांका लगाया तो तेंदुआ भाग निकला. इससे गेहूं की कटाई करने वाले किसान भयभीत हैं.

ग्रामीण केशवराम यादव व रामप्रताप जायसवाल ने बताया कि वे रविवार देर शाम किसान खेतों में गेहूं की फसल काट रहे थे. अचानक जंगल से निकले तेंदुए ने झपट्टा मारा. सजग किसान ने फुर्ती दिखाई और हट जाने से बच गया. जब तक तेंदुआ दोबारा झपटता, किसान शोर मचाने लगा. आवाज सुनकर आसपास मौजूद कई किसान मौके पर पहुंच गए. हांका लगाने पर तेंदुआ मौके से भाग गया.

ये भी पढ़ें: जंगल को आगजनी से बचाने के लिए चला जागरूकता अभियान

घटना की जानकारी पर्यावरणविद मिथिलेश जायसवाल ने वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर महेंद्र मौर्य को दी. इस पर रेंजर ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेज कर हालात का जायजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.