ETV Bharat / state

नशे में धुत चचेरे भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, जानिए वारदात के पीछे की कहानी...

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 7:40 PM IST

बहराइच में हत्या.
बहराइच में हत्या.

यूपी के बहराइच में चचेरे भाई ने मामूली बहस के बाद भाई की पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात के दूसरे दिन थाना पयागपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बहराइच: जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. थाना पयागपुर क्षेत्र के गांव पथरकट्ट पुरवा में भाई ने ही मामूली विवाद में चचेरे भाई की नृशंस हत्या कर दी. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पथरकट्ट पुरवा निवासी जगदीश (55) और उनका चचेरे भाई मुरली (50) मंगलवार भूपगंज बाजार आए थे. बाजार से वापस घर जाते समय दोनों में बहस हो गई. इसके बाद दोनों मारपीट करने लगे तो राहगीरों ने किसी तरह दोनों को समझाकर घर भेज दिया.

इसके बाद देर शाम जगदीश अपने घर पर खाना खा रहा थे. आरोप है कि मुरली नशे में धुत होकर वहां पहुंचा और जगदीश के सिर पर पत्थर से कई बार ताबड़तोड़ वार कर दिया. अचेत होकर जगदीश के जमीन पर गिरते ही आरोपी मौके से फरार हो गया. चीख-पुकार सुनकर परिवारजन मौके पर पहुंचे मुरली को भागते हुए देखा. परिजन जगदीश को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उनकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवारजन में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस की दी.सूचना पर थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.

एसओ हरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी मालती की तहरीर पर आरोपी मुरली के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. बुधवार को आरोपी को रेलवे स्टेशन पयागपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-जमीनी विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 8 नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि हत्या की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है. घटना स्थल पर शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.