ETV Bharat / state

बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, घर में मचा कोहराम

author img

By

Published : May 10, 2023, 10:39 PM IST

etv bharat
सड़क हादसा

बरेली जिले में सड़क हादसे में बहराइच जिले के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई. युवक अपनी बहन की शादी में शामिल होने के फरीदाबाद से अपने घर आ रहा था.

बहराइच/हमीरपुर: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मुर्तिहा थाना क्षेत्र के ककरहा गांव निवासी एक युवक की बरेली में सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आ रहा था. वहीं, तिलक के दिन भाई की मौत पर बहन की शादी रोक दी गई है. परिवार में खुशियों की जगह मातम छा गया है.

मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के ककरहा गांव निवासी पवन कुमार पाल (24) पुत्र मुंशीलाल फरीदाबाद में एक कंपनी में काम करता था. पंकज की बहन फूलवती का विवाह सुजौली गांव निवासी अजय कुमार पुत्र खुशीराम के साथ तय था. फूलवती का तिलक समारोह मंगलवार को था, जबकि बारात बुधवार को आ रही थी. बहन की शादी में शामिल होने के लिए पवन फरीदाबाद से बरेली होते हुए अपने गांव आ रहा था. मंगलवार को बरेली में सड़क हादसे में पवन की मौत हो गई. इसकी सूचना गांव पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया. किसी तरह तिलक समारोह तो निपट गया, लेकिन विवाह कार्यक्रम रोक दिया गया.

मृतक पवन के पिता मुंशीलाल ने रोते हुए बताया कि अब शादी रोक दी गई है. किसी दूसरे तिथि में पुनः शादी का कार्यक्रम किया जाएगा. मृतक पवन कुमार बहन की शादी में शामिल होने के लिए हंसी-खुशी फरीदाबाद से रवाना हुआ. विवाह में बहन को मनपसंद कपड़े और जेवरात देने के लिए भी लेकर आ रहा था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. बहन की शादी से पहले ही भाई की अर्थी उठ गई.

हमीरपुर जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, कई घायल
हमीरपुर जिले में बुधवार को अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पहला हादसाः राठ कस्बे में कांशीराम कॉलोनी निवासी मृतक के पुत्र देवीसिंह ने बताया कि पन्ना (65) मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजर-बसर करते थे. बुधवार को मजदूरी करने के लिए वह पैदल जा रहे थे, तभी अंबेडकर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया. इंस्पेक्टर भरत कुमार ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दूसरा हादसाः नेशनल हाइवे 34 पर सुमेरपुर थाना क्षेत्र में मौदहा कोतवाली सीमा के पास अज्ञात वाहन और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे में नौबस्ता कानपुर का रहने वाले ज्ञानेंद्र कुमार तिवारी की मौके पर मौत हुई है, जबकि दूसरा अनिक पांडेय गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कार को एनएच से हटवाते हुए यातायात को सुचारू करवा दिया है. पुलिस को अब उस वाहन की तलाश है जो हादसे को अंजाम देकर भागा है. पुलिस ने बताया कि दोनों लोग खजुराहो से कानपुर जा रहे थे.

तीसरा हादसा: भरुआ सुमेरपुर नेशनल हाईवे में इमिलिया तिराहा के पास बाजार से वापस घर लौट रहे एक साइकिल सवार किशोर को तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. किशोर को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर किया गया है. सुमेरपुर निवासी राहुल (16 ) के पिता रामशंकर ने बताया कि पुत्र साइकिल से बाजार से घर जा रहा था. इमलिया तिराहा के पास मौदहा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी है. इस घटना में साइकिल सवार पुत्र राहुल को गंभीर चोट लगी है, जबकि बाइक सवार नरेंद्र (24) तथा अतुल (13) निवासी माचा मौदहा भी घायल हुए हैं.

पढ़ेंः बरेली नेशनल हाईवे पर बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, एक की मौत कई लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.