ETV Bharat / state

बागपत में यशपाल तोमर की 98 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 3:51 PM IST

बागपत में भू-माफिया यशपाल तोमर की 98 लाख रुपये की संपत्ति सोमवार को कुर्क की गयी. उत्तराखंड प्रशासन से पत्र मिलने के बाद बागपत प्रशासन ने ये कार्रवाई की.
etv bharat
baghpat yashpal tomar land attached

बागपत: जनपद में भू-माफिया यशपाल तोमर की 98 लाख रुपये की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया. उत्तराखंड प्रशासन ने बागपत जिला प्रशासन को पत्र भेजा था. इसके बाद कुर्की की कार्रवाई बागपत प्रशासन ने सोमवार को की.

जानकारी देते बड़ौत सीओ युवराज सिंह
पुलिस के मुताबिक बरवाला गांव निवासी यशपाल तोमर भू-माफिया है. उसके खिलाफ जानलेवा हमला, धमकी और गैंगस्टर एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में हरिद्वार, नैनीताल (उत्तराखंड), सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ में कई मुकदमे दर्ज हैं. अफसरों के मुताबिक यशपाल तोमर गिरोह का सरगना है. यशपाल ने फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर को लोगों की जमीन हड़प ली थी.

यशपाल तोमर के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई की गई. यशपाल के भाई नरेश तोमर की कस्बा बड़ौत में आठ लाख रुपये की 148 वर्ग गज आवासीय भूमि और बरवाला गांव में 90 लाख रुपये की 12.447 हेक्टेयर भूमि को कुर्क किया गया.
ये भी पढ़ें- Sanjay Nishad Exclusive: महंगाई पर चिंता कर रहे हैं बड़े भाई मोदी-योगी

इसके पहले भू-माफिया यशपाल तोमर की बागपत में स्थित संपत्ति को कुर्क करने के संबंध में उत्तराखंड प्रशासन ने जिला प्रसाशन को पत्र लिखा था. इसके बाद कुर्की की कार्रवाई की गयी. यशपाल तोमर गांव बरवाला का रहने वाला है. उसके ऊपर उत्तराखंड, हरिद्वार में भी जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.