ETV Bharat / state

सांसद मनोज तिवारी बोले, अग्निपथ का विरोध वो कर रहे जो युवाओं के लिए रोजगार नहीं चाहते

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 6:58 PM IST

Etv bharat
सांसद मनोज तिवारी बोले, अग्निपथ का विरोध वो कर रहे हैं जो युवाओं के लिए रोजगार नहीं चाहते

अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी गुरुवार को आजमगढ़ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध वो कर रहे हैं जो युवाओं के लिए रोजगार नहीं चाहते हैं. इस मौके पर उन्होंने लोकसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में प्रचार किया और रोड शो में भाग लिया. उन्होंने अखिलेश यादव पर भी जमकर साधा निशाना.

आजमगढ़ः जिले के लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव के चुनाव प्रचार व रोड शो में भाग लेने सांसद मनोज तिवारी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध वो कर रहे हैं जो युवाओं के लिए रोजगार नहीं चाहते हैं. अग्निपथ का विरोध राजनैतिक हो रहा है. इसका विरोध जो कर रहा है उसको मालूम है कि पीएम मोदी का यह बड़ा कदम है इस वजह से वह इसका विरोध कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला. कहा कि सांसद अखिलेश यादव की संसद में उपस्थिति न के बराबर रही है. उनकी उपस्थिति 32% है जबकि 33% उपस्थिति अनिवार्य है. आजमगढ़ के बारे में एक भी बार संसद में सवाल नहीं उठाया. वह संसद में राजा की तरह आते थे और चले जाते थे.

वह बोले कि एक सांसद को अभिभावक की तरह होना चाहिए. अगर सांसद ही शत्रु हो जाए तो उसका खामियाजा हमें और जनता को भुगतना होगा. उन्होने कहा कि हम आज वाराणसी से बाई रोड आजमगढ़ आ रहे थे तो लग रहा था कि बाम्बे-पूना रोड पर चल रहे हैं. हमने केंद्र की कई योजनाओं को जमीन पर उतारा है. हमने आठ साल में 13 हजार 600 करोड़ रुपया सरकार से लेकर अपने यहां खर्च किया है. अखिलेश यादव तो बहुत बड़े नेता हैं. एक दिन भी बोल देते तो दो से पांच हजार करोड़ रुपया मिल जाता. वे पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. आजमगढ़ आज अपने दुभाग्य को हटाने के लिए तैयार हो रहा है.

यह बोले सांसद मनोज तिवारी.

ये भी पढ़ेंः 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन, ट्रेनें जलाईं, पटरियां उखाड़ीं, भाजपा दफ्तर फूंका

सपा के प्रो. राम गोपाल यादव द्वारा भाजपा को कलाकारों की पार्टी कहना और बुलडोजर पर सवाल खड़े किए जाने पर वह बोले कि सपा के मूल में बंशी वाले हैं. आखिर वह कैसे भगवान कृष्ण का अनादर कर रहे हैं, समझ में नहीं आ रहा है. उनके मुख से ये शब्द कैसे निकला. अगर अबू आसिम आजमी कहते है तो समझा जा सकता है लेकिन जो कहते है हमारे मूल कन्हैया है जिनकी मुरली पर दुनिया झूमती थी आप उसी का अगर अनादर कर रहे है तो आपको आजमगढ़ की जनता इसका जवाब देगी. मनोज तिवारी ने चुटीले अंदाज में कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि बुलडोजर चलता रहे तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश से गिरल बाढ़े गोजर और सब कोई कहत बाढे चलत रहे बाबा का बुलडोजर. प्रदेश में कई स्थानों पर पत्थरबाजी के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि साजिश करने वाले देश में है. हमारा और आपका युद्व ऐसे ही लोगों से ही हैं. ऐसे जहरीलों लोगों से निपटने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.