ETV Bharat / state

सांसद निरहुआ ने शिवपाल यादव को बताया 'छुटभैया नेता', कहा-ये क्या कर पाएंगे?

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 9:32 PM IST

सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शिवपाल यादव पर कसा तंज.
सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शिवपाल यादव पर कसा तंज.

सांसद निरहुआ ने शिवपाल यादव को दी चुनौती कहा अपना काम छोड़कर छोटे-मोटे नेता से चुनाव नहीं लडूंगा, जब अखिलेश जी कुछ नहीं कर पाए तो शिवपाल जी क्या कर पाएंगे, एयरपोर्ट को लेकर कहा किसानों से बातचीत करें

सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शिवपाल यादव पर कसा तंज.

आजमगढ़: भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव को छुटभैया नेता बताया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के चुनाव लड़ने के संकेत के सवाल पर निरहुआ ने कहा कि 'मैं छोटे-मोटे नेता से चुनाव लड़ना ही नहीं चाहता. मैं अपना काम छोड़कर आजमगढ़ की जनता की सेवा में लगा हूं, तो छोटे-मोटे नेता से लड़ने के लिए नहीं.'

मीडिया से बातचीत करते हुए दिनेश लाल ने आगे कहा कि 'समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जनता ने मौका दिया और 3 साल सांसद रहे, वह कुछ नहीं कर पाए तो शिवपाल क्या कर पाएंगे? हमने 1 साल के कार्यकाल में काम करके दिखाया. शिवपाल यादव भी जनता को भ्रमित नहीं कर पाएंगे, क्योंकि जनता जानती है कि जब राष्ट्रीय अध्यक्ष कुछ नहीं कर पाए तो यह क्या कर लेंगे'.

आजमगढ़ में स्वास्थ विभाग की लापरवाही से 20 लोगों की हीटस्ट्रोक से मौत होने के सवाल पर सांसद ने कहा कि 22 जून को स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक आजमगढ़ आ रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली के संबंध में उनसे शिकायत दर्ज कराई जाएगी. आजमगढ़ के एयरपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा कि आजमगढ़ में एयरपोर्ट ना बन पाए इसके लिए विपक्षी समाजवादी पार्टी पूरी कोशिश कर रही है और किसानों को गुमराह कर रही है. हम किसानों से बातचीत करके रास्ता निकालेंगे. किसानों को 4 गुना मुआवजा मिल रहा है. समाजवादी पार्टी किसानों को भ्रमित करके आजमगढ़ में एयरपोर्ट बनने नहीं देना चाहती है. एयरपोर्ट आजमगढ़ में पास है और बनकर रहेगा'

इसे भी पढ़ें-Azamgarh Airport: आजमगढ़ एयरपोर्ट से नहीं उड़ेंगे विमान, सांसद निरहुआ ने बताई ये वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.