ETV Bharat / state

Azamgarh Mahotsav: आजमगढ़ महोत्सव में पहुंचे मंत्री सूर्य प्रताप शाही, लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने समां बांधा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 10:25 AM IST

आजमगढ़ महोत्सव कार्यक्रम 24 सितंबर तक चलेगा. सोमवार को इस महोत्सव में लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति से छाप छोड़ी.

1
11

मंत्री सूर्यप्रताप शाही बोले.

आजमगढ़: जनपद के राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में 7 दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर में जगह-जगह पेंटिंग और होर्डिंग लगाई हैं. इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही पहुंचे. कार्यक्रम में लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति की छाप छोड़ी. वहीं, संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली ने ब्रज की होली और जस्सू खान ने राजस्थानी लोक गायन से सभी को मुग्ध कर दिया.

8
राजकीय पालिटेक्निक परिसर में आयोजित आजमगढ़ महोत्सव में लोक गायिका मैथिली ठाकुर.

लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने मंच पर पहुंचने से पहले ही वहां पर प्रस्तुत करने वाली अपनी रचना को सुनाकर लोगों को प्रभावित कर दिया. मैथिली ठाकुर ने रामा-रामा रटते-रटते बीती रे उमरिया से कार्यक्रम का आरंभ किया. इसके साथ ही 'अमृत है हरिनाम जगत में, अमृत है हरिनाम जगत में से छाप छोड़ी. इसके बाद इसे छोड़ विषय विष पीना क्या, हरिनाम नहीं तो जीना क्या' सुनाकर लोगों को प्रभावित कर कर दिया. उसके बाद उन्होंने अपनी श्रृंगार रस की रचना 'पिया मेहंदी लियाइदा मोती झील से, जाइके साइकील से ना, पिया मेहंदी लियाइदा छोटी ननदी से पिसाई दा, हम लगाई लेबे कांटा और कील से जाके साइकील से ना. ' सुनाकर लोगों के समक्ष अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया.

आजमगढ़ महोत्सव में आने के अपने अनुभव के बारे में लोक गायिका ने बताया कि वह बहुत उत्साहित हैं. पहली बार आने के लिए डीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के लोग मुझे पहले से लाइक करते रहे हैं. इस समय वह दिल्ली में रह रही हैं. वह कई स्थानों पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकी हैं. उन्होंने यहां बुलाने के लिए पूरे जनपद वासियों को धन्यवाद दिया.

1
आजमगढ़ महोत्सव में मंत्री सूर्य प्रताप शाही.


महोत्सव से उजागर होगी जिले की विशिष्टता
आजमगढ़ महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी सरकार की प्रशंसा के पुल बांध दिया. उन्होंने कहा कि जिले में महोत्सव का आयोजन प्रसन्नता की बात है. इसके माध्यम से जिले के विकास और गौरवशाली अतीत, कला और विशिष्टता उजागर होगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है. इसलिए हर महोत्सव के माध्यम से उस जनपद की विशेषताएं उनके बीच जा रही है. ओडीओपी के कारण देश में पहचान बन रही है. यूपी के विरासत को आगे बढ़ाने का काम सीएम आदित्यनाथ ने किया है. इस प्रदेश में काशी, अयोध्या, मथुरा, सारनाथ, विंध्य धाम हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर्यटन विकास को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस अवसर पर आजमगढ़ महोत्सव के नोडल अधिकारी एडीएम वित्त आजाद भगत सिंह ने मंत्री को मोमेंटो देकर स्वागत किया.

यह भी पढे़ें- वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने गायी गजल- अगर हम कहें और वो मुस्करा दें

यह भी पढे़ें- आजमगढ़ महोत्सवः कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने CAA को देश के लिए जरूरी बताया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.