ETV Bharat / state

हरियाणा के दूल्हों को चूना लगाने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, ठगी के लिए अपनाती थी ये तरीका

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 9:43 PM IST

Azamgarh robber bride arrested
Azamgarh robber bride arrested

आजमगढ़ में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों को गिरफ्तार (Azamgarh robber bride arrested) कर लिया. पुलिस काफी समय से इनकी तलाश में थी. लुटेरी दुल्हन बेहद शातिराना अंदाज में लोगों को चूना लगाने का काम करती थी.

पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के खादारामपुर गांव के पास हरियाणा के कई युवकों को शादी के नाम पर ठगने वाली लुटेरी दुल्हन पकड़ ली गई. पुलिस ने इसके पांच साथियों को भी पकड़ा है. ये गैंग बेहद शातिर है. अविवाहित युवक इनके निशाने पर होते थे. गैंग उनकी शादी कराने का झांसा देकर उन्हें ठगने का काम करता था.

हरियाणा के युवकों ने दर्ज कराया था मुकदमा : एसपी ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि 10 सितंबर को हरियाणा में एक युवक से शादी के बाद लुटेरी दुल्हन निजामाबाद के शीतला माता मंदिर से पति के साथ लौट रही थी. रास्ते में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को लूट लिया. इसके बाद फरार हो गई. दस सितंबर को हरियाणा के रेवाड़ी जनपद के बावल थाना क्षेत्र के खरूमपुर गांव निवासी हरिराम ने अहरौला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप था कि जौनपुर जनपद के सरपतहा थाना क्षेत्र के बरउद गांव निवासी रामकुमार, सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के हेना गांव निवासी रामकुंदन, राज तिवारी और दो लड़कियां व कुछ अज्ञात ने शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी व छल करके तीन लाख 47 हजार रुपये व कुछ जेवर व कपड़े और तीन मोबाइल लेकर भाग गए.

आरोपियों के पास से नकदी भी बरामद : अहरौला थाने की पुलिस ने फुलवरिया बाजार मेंअंगद कुमार निवासी विहरा बुजुर्ग थाना अतरौलिया, बृजेश कुमार निवासी कौड़िया शाहगंज थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, रामबुझ निवासी लेदौरा थाना अहरौला, राजकुमार निवासी बरऊद थाना सरपतहां जनपद जौनपुर, रामसुन्दर उर्फ कुन्दन निवासी ढेमा थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर व कंचन निषाद निवासी लेदौरा थाना अहरौला को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से 83,000 रुपये भी बरामद किए. लुटेरी दुल्हन शादी के बाद पहली रात ससुराल में रुककर लोगों को बेहोश कर भी नकदी और सामान लेकर फरार हो जाती थी.

यह भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ अलीगढ़ का परिवार, शादी के 2 महीने बाद गहने और नकदी लेकर फरार

पहले चलाता था 'लुटेरी दुल्हन' गैंग, अब 22 लाख की नकली करेंसी के साथ पकड़ा गया बिजनौर का राजू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.