ETV Bharat / state

काली स्याही से काली करतूत छिपाना चाहते हैं मुख्यमंत्री: संजय सिंह

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 11:02 PM IST

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह मंगलवार को आजमगढ़ दौरे पर थे. इस दौरान संजय सिंह ने योगी सरकार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी राज का प्रदेश बेटियों के लिए कब्रगाह बन गया है. साथ ही उन्होंने स्याही फेंकने वाले मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

etv bharat
आप नेता संजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना.

आजमगढ़: जनपद के दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य व आप उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार बेटियों के साथ रेप के बाद उनकी हत्याएं हो रही हैं. निश्चित रूप से प्रदेश सरकार महिला अपराधों को रोकने में असफल साबित हो रही है. उन्होंने स्याही फेंकने वाले मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री काली स्याही फेंकवाकर अपनी काली करतूत को छिपाना चाहते हैं.

आप नेता संजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना.

संजय सिंह ने कहा कि लखीमपुर खीरी, जौनपुर, आजमगढ़, बलरामपुर, हाथरस, बागपत के साथ-साथ प्रदेश के कई जनपदों में लगातार रेप के बाद बच्चियों की निर्मम हत्या हो रही है. ऐसे में इस सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

पत्रकारों व पीड़ित परिजनों को धमकाया
उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार स्वामी चिन्मयानंद व कुलदीप सेंगर जैसे दुराचारियों के साथ खड़ी है. योगी आदित्यनाथ को सीएम पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. बेटियों का दर्द योगी आदित्यनाथ नहीं समझ सकते हैं. हाथरस में लगातार पत्रकारों व पीड़ित परिजनों को धमकाया जा रहा है, जो भी संवेदना व्यक्त कर रहा है, उसे पिटवाया जा रहा है.

संजय सिंह ने कहा कि हमारी मांग है कि इस केस का यूपी से ट्रांसफर होना चाहिए. इसके साथ ही परिजनों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलनी चाहिए. उन्होंने पुलिस के 39 जनपदों में 46 बड़े पदों पर एक जाति विशेष के अधिकारियों को भी तैनात किए जाने की बात कही.

आप नेता संजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना.

स्याही फेंकने वाले मामले पर बोले आप नेता
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर हमारे ऊपर काली स्याही फेंकी गई. इस काली स्याही से मुख्यमंत्री अपनी काली करतूत छिपाना चाहते हैं, पर वह छुपने वाली नहीं है. मेरे साथ विश्वासघात करके हमला करवाया गया. हम यह बताना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री अपने इस कार्य में सफल नहीं हो पाएंगे. जहां-जहां भी जनता को समस्या होगी, वहां-वहां आम आदमी पार्टी जनता की हर लड़ाई को लड़ेगी.

Last Updated :Oct 6, 2020, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.