ETV Bharat / state

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में राजा भैया भी होंगे शामिल, ट्रस्ट ने किया आमंत्रित

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 7:38 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Pran Pratistha Mahotsav : प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा कि यह अकल्पनीय है. ईश्वर की कृपा है कि हम लोग भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. कुछ घटनाक्रम ऐसे होते हैं जिनका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता.

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण मिलने के बाद मीडिया से बात करते विधायक राजा भैया.

अयोध्या: प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सोमवार को अयोध्या पहुंचे. यहां पर उन्होंने कारसेवक पुरम परिसर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से व्यक्तिगत मुलाकात की. उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली और अयोध्या आने को लेकर विचार विमर्श किया. बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राजा भैया को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आमंत्रित किया है.

इस आमंत्रण को पाकर विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया बेहद प्रसन्न हैं और खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मीडिया से मुखातिब प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा कि यह अकल्पनीय है. ईश्वर की कृपा है कि हम लोग भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. कुछ घटनाक्रम ऐसे होते हैं जिनका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता. यह सौभाग्य ही है जो हम भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे.

जो लोग भगवान राम पर सवाल उठाते थे, उनकी प्रमाणिकता मांगते थे, वह उनकी दुर्बुद्धि थी, जिन्हें एहसास नहीं था कि वह कितना बड़ा पाप कर रहे हैं. अयोध्या के विकास के सवाल पर राजा भैया ने कहा कि अब रामलला सरकार अपने भव्य दिव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे तो अयोध्या वापस अपने वैभव को प्राप्त कर लेगी. ऐसी ही अयोध्या दिखाई देगी जैसी रामायण में वर्णन है.

मंदिर निर्माण में पीएम मोदी की भूमिका के सवाल पर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कहा कि मैं इसके लिए बधाई देता हूं जिस प्रकार का विकास अयोध्या में हो रहा है, निश्चित रूप से यह उन सभी के प्रति श्रद्धांजलि भी है जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों का बलिदान दिया है. भगवान रामलला उन्हें अपने चरणों में स्थान दें. आज जो आयोजन अयोध्या में हो रहे हैं, अयोध्या का जैसा विकास हो रहा है, यह उन सभी के लिए एक बड़ी श्रद्धांजलि है. मेरे जैसे व्यक्ति के लिए प्रभु श्री राम का दर्शन हो जाए यही सबसे बड़ी उपलब्धि है. बहुत जल्द अयोध्या एक सुंदर नगरी के रूप में प्रसिद्ध होगी.

ये भी पढ़ेंः भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण पाकर भावुक हुए कांग्रेस नेता निर्मल खत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.