ETV Bharat / state

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण पाकर भावुक हुए कांग्रेस नेता निर्मल खत्री

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 3:34 PM IST

Ayodhya Ram Temple Inauguration : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री भावुक होकर बोले, डॉ. निर्मल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस पुनीत यज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. वह इस आमंत्रण को स्वीकार करते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण प्राप्त करने के बाद धन्यवाद ज्ञापित करते कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री.

अयोध्या: भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित होने के महा उत्सव में व्यापक स्तर पर आमंत्रण पत्र श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट वितरित कर रहा है. जिन अतिथियों ने राम मंदिर आंदोलन को समर्थन किया और भगवान राम में उनकी आस्था होने के साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों में उनका महत्वपूर्ण योगदान है उन्हें तो ट्रस्ट निमंत्रित कर ही रहा है. इसके अलावा विपक्षी दल के उन तमाम नेताओं को भी आमंत्रण भेजा जाना शुरू हो गया है जिन्होंने भगवान राम में आस्था दिखाई है. ऐसे ही एक नेता हैं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री जो फैजाबाद से सांसद भी रह चुके हैं.

उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास ने व्यक्तिगत रूप से उनके आवास पर जाकर आमंत्रण पत्र दिया है. आमंत्रण पत्र पाकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भावुक हो उठे और उन्होंने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हो सकूंगा.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से निर्मोही अखाड़ा के महंत व विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने शहर के मोती बाग स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें राम नामी अंगवस्त्र से सम्मानित किया और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भी दिया. इस दौरान डॉ. निर्मल खत्री ने कहा कि ट्रस्ट ने इस पुनीत यज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. वह इस आमंत्रण को स्वीकार करते हैं.

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता और ट्रस्ट से जुड़े शरद शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा बनाई गई अतिथियों की सूची में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शामिल है. उन्हें आमंत्रण देते हुए हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है. अयोध्या के पूर्व सांसद होने के साथ ही यहां के गणमान्य नागरिक हैं. हमने उनसे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निवेदन किया है.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को बड़ा इवेंट बनाने में जुटी भाजपा, जनसभा के लिए झोंकी ताकत, कई जिलों से आएंगे कार्यकर्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.