ETV Bharat / state

खेत में बनी झोपड़ी में सो रहे बुजर्ग की हत्या, शव नहर के किनारे फेंका

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 3:28 PM IST

etv bharat
जगदीशपुर थाना

अमेठी जिले में एक बुजुर्ग का शव खेत के पास मिला है. मृतक के गले पर हथियार के निशान भी मिले हैं. मृतक के परिजनों पुलिस को तहीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

अमेठी: जिले के अशरफपुर गांव में खेत में सो रहे एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं. मृतक के मुंह में कपड़े ठूस कर हत्यारों ने शव को नहर के समीप फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान राम मिलन यादव (65) के रूप में हुई है.

जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मऊ अशरफपुर गांव के रहने वाले राम मिलन गांव के समीप अपने खेत में झोपड़ी में रहते थे. गुरुवार की सुबह उनका शव खेत के पास पड़ा मिला. मृतक के मुंह में कपड़े ठूंस कर हत्यारे ने इस वारदात को अंजाम दिए. मृतक के गर्दन पर हथियार के निशान भी हैं. मृतक की बहू पूनम यादव शौच के लिए सुबह गई तो शव को देख हतप्रभ रह गई. चिल्लाते हुए उसने इस घटना की सूचना अपने घर वालों को दी.

इसे भी पढे़ंः बागपत में दलित व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या

मृतक के बेटे पप्पू यादव ने बताया कि मेरे पिताजी खेत में बनी झोपड़ी में रहते थे. गुरुवार की सुबह मेरी पत्नी शौच के लिए गई, तो पता चला कि मेरे पिताजी का शव नहर के बगल पड़ा हुआ है. उसने आकर घटना की सूचना हम लोगों को दी. पप्पू ने बताया कि हमारी दुश्मनी किसी से नहीं है, फिर भी मेरे पिता की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया.

क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना मनोज कुमार यादव ने बताया कि राम मिलन यादव के बेटे पप्पू ने बताया कि उनके पिता की हत्या कर दी गई है. जिसके परिपेक्ष में संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.