ETV Bharat / state

महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि बोले- एएमयू आतंकवाद का अड्डा, इस पर बुलडोजर चला देना चाहिए

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 8:16 PM IST

अलीगढ़
अलीगढ़

अलीगढ़ में हिन्दू रक्षा सेना के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने एएमयू पर बड़ा बयान (Prabodhanand Giri AMU statement) दिया. कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आतंक का अड्डा है. इसे ध्वस्त करा देना चाहिए.

महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी गुरुवार को अलीगढ़ पहुंचे.

अलीगढ़ : जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को आतंक का अड्डा बताया. उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम यूनिवर्सिटी पाकिस्तान एजेंट की यूनिवर्सिटी है. यह आतंकवाद पैदा करने की फैक्ट्री है. आईएसआई का अड्डा है. जहां आतंकवाद पैदा किए जाते हैं वह यूनिवर्सिटी नहीं हो सकती. भारत सरकार को इस पर कड़ाई से फैसला लेना चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार को इस पर बुलडोजर चला देना चाहिए.

जिन्ना की मूर्ति का कोई औचित्य नहीं : गुरुवार को अलीगढ़ पहुंचे स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगे होने के सवाल पर कहा कि तस्वीर को पाकिस्तान भेजना चाहिए. देश में जिन्ना की मूर्ति का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि मुगल और अंग्रेज चले गए, उनकी तस्वीरें भी हट गई. सरकार को यह काम तत्काल करना चाहिए. केंद्र सरकार को चुप नहीं बैठना चाहिए. जनता ने पीएम मोदी को इसी आशा-भरोसे से वोट दिया है. राष्ट्र द्रोहियों को राष्ट्र से बाहर करना ही वास्तव में वोट का ऋण अदा करना है.

स्वामी प्रसाद मौर्य पागल : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने कहा कि वह जब भाजपा में रहे तो सब ठीक लग रहा था. अब उनकी बात का कोई भरोसा नहीं है. स्वामी प्रसाद मौर्य को सत्ता का दुख सता रहा है. वह पागल हो गए हैं. बुद्धिहीन व विवेकहीन हो गए हैं. इसीलिए आए दिन सनातन धर्म पर अमर्यादित टिप्पणी करते रहते हैं. कभी रामायण, कभी राम पर और अब देवी लक्ष्मी पर टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस - जिस ने राम का विरोध किया, वह धरती पर सुरक्षित नहीं रहा. वह या तो जेल में रहा या राम जी के पास रहा. स्वामी प्रसाद मौर्य का भी यही हाल होने वाला है.

तारिक मंसूर के भाजपा में शामिल होने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण : प्रबोधानंद गिरि ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने राम मंदिर का निर्माण रुकवाने का काम किया था, लेकिन अब वह कारागार में बंद हैं. जब सत्ता सुख होता है तो उसमें दो दल होते हैं एक पांडव दल होता है और एक कौरव दल होता है. एक कंस का होता है तो एक कृष्ण का होता है. यहां पर भी ऐसा ही है. कुछ जनप्रतिनिधि कंस के अवतार में हैं, या फिर दुर्योधन के अवतार में हैं. वे भाजपा के खिलाफ बयान दे रहे हैं. ऐसे जनप्रतिनिधियों को बिना विलंब किए तत्काल बर्खास्त करना चाहिए. वहीं, अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम पर लग रहे आरोपा पर कहा कि बिना विलंब किए भाजपा को जांच करानी चाहिए. महंगाई और बेरोजगारी की समस्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने के बाद यहां दुख दर्द नहीं रहेगा. सद्भाव, प्रेम बढ़ेगा. भूखमरी पहले से कम हुई है और आने वाले समय में वह भी नहीं रहेगी. महामंडलेश्वर ने पूर्व कुलपति तारिक मंसूर के भाजपा में शामिल होने को दुर्भाग्य बताया. उन्होंने कहा कि जिस विश्वविद्यालय के छात्र आतंकी बना रहे हैं. ऐसे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति को भाजपा ने एमएलसी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. यह दुर्भाग्य की बात है. इस पर आरएसएस और भाजपा से बात करेंगे.

यह भी पढ़ें : एएमयू वीसी की चयन प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती, कार्यवाहक वीसी की पत्नी का नाम शार्टलिस्ट होने पर हो रहा है विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.