ETV Bharat / state

Road Accident In Aligarh: इको गाड़ी ने छात्राओं को रौंदा, एक छात्रा की मौत व 5 घायल

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 6:04 PM IST

अलीगढ़ में तेज रफ्तार कार (Road Accident In Aligarh) के चलते सड़क हादसा हो गया. इस दौरान एक छात्रा की मौत हो गई. जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गई. जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

Road Accident In Aligarh
Road Accident In Aligarh

अलीगढ़: जनपद में रोड क्रॉस कर रही छात्राओं को इको गाड़ी ने रौंद दिया. जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई. पांच छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें जेएनन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. घटना थाना जवा क्षेत्र के एशियन कॉलेज के पास की है. मृतक छात्रा अपने घर की इकलौती संतान थी. वहीं, इको कार सवार चालक को पकड़ लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

बीए के छात्र मोहम्मद तोहिद ने बताया गुरुवार को महेशपुर फाटक के पास एशियन कॉलेज के बाहर खड़ी छात्र छात्राएं ई-रिक्शा का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आई इको गाड़ी अनियंत्रित हो होकर छात्राओं पर चढ़ गई. ड्राइवर की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में अर्शी नाम की छात्रा के सिर में कांच घुस गया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. जबकि बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा अल्फिशा, बीए फाइनल ईयर की छात्रा अल्फिया, बीए फाइनल ईयर की छात्रा सना, एम फर्स्ट ईयर की छात्रा तहूरा, बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र तारिक अहमद गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें उपचार के लिए जैएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां घायलों का उपचार चल रहा है.

वहीं, इस संबंध में कॉलेज के डायरेक्टर मोहम्मद मुकीम ने बताया कि कॉलेज के छात्राएं छुट्टी के बाद घर जाने के लिए ई-रिक्शा का वेट कर रहे थे. तभी तेजी से आई इको गाड़ी ने एक्सीडेंट कर दिया. जिसमें 6 छात्राएं घायल हो गई. जिसमे से एक की मौत हो गई. ड्राइवर को पकड़ लिया गया. बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही ड्राइवर के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें- Global Investors Summit 2023 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरपोर्ट लिंक शहीद पथ फ्लाईओवर और लक्ष्मणजी की मूर्ति का किया अनावरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.