ETV Bharat / state

अलीगढ़ में 14 विभागों के कई अधिकारियों को मिली सजा, एक दिन का वेतन कटा

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 5:07 PM IST

etv bharat
selvi

अलीगढ़ में आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का निपटारा नहीं किए जाने के कारण कई बड़े अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने आदेश दिया गया है. इस लिस्ट में 14 विभागों के कई बड़े अधिकारी शामिल हैं.

अलीगढ़: आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों की सुनवाई नहीं करने पर जिलाधिकारी ने 14 विभागों के कई अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. आईजीआरएस पोर्टल पर विभिन्न मुद्दों के निस्तारण में रूचि न लेने के कारण कई अधिकारी डिफाल्टर की श्रेणी में आ गए हैं. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये अधिकारियों की लापरवाही है. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने समीक्षा बैठक में शिकायतों के निस्तारण में रूचि नहीं लेने वाले विभागों के अधिकारियों की लिस्ट भी जारी की.

शासन का निर्देश है कि आईजीआरएस पोर्टल पर मिले शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए. लेकिन अधिकारी इसमें शिथिलता दिखाते हैं. ऐसे में जिलाधिकारी ने सख्त तेवर दिखाए और एक दिन का वेतन काटने का पत्र जारी कर दिया है. अलीगढ़ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने सभी अधिकारियों को आईजीआरएस शिकायतों को तत्काल निस्तारण करने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें: IGRS पोर्टल पर समस्याओं के निस्तारण में गोंडा को प्रथम स्थान

कई बड़े अधिकारियों का वेतन कटा: इस श्रेणी में सीएमओ, जिला अस्पताल के सीएमएस, जिला प्रोबेशन अधिकारी, चंदौस विकास खंड अधिकारी, जवां के खंड शिक्षा अधिकारी, इगलास व अतरौली के सहायक विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग के टप्पल इगलास खंड के शिक्षा अधिकारी शामिल हैं. इससे पहले भी आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत का निस्तारण न होने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. लेकिन इस कार्रवाई से अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा. ऐसे में इस बार फिर से सख्त रुख अपनाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.