ETV Bharat / state

भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष के विवादित पोस्ट के बाद क्षत्रिय समाज में उबाल, कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 2:30 PM IST

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा

भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के विवादित पोस्ट को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नहीं ले रहा है. रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने शहर के क्वार्सी थाने में महक सिंह के खिलाफ तहरीर दी.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष शैलेंद्रपाल सिंह

अलीगढ़ : सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर 28 जून को जानलेवा हमला हुआ था. इसके बाद भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने क्षत्रिय समाज को लेकर फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट किया था, जिसे लेकर क्षत्रिय समाज में उबाल है. रविवार को बड़ी संख्या में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता शहर के क्वार्सी थाने में पहुंचे. उन्होंने क्वार्सी थाने में तहरीर देकर महक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

गौरतलब है कि अंबेडकर समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर 28 जून को सहारनपुर में अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी. इस हमले में चंद्रशेखर घायल हो गए थे. इसके बाद भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने क्षत्रिय समाज को लेकर एक बयान फेसबुक पर पोस्ट किया. इस पर क्षत्रिय समाज ने नाराजगी जताई. मामला तूल पकड़ता देख महक सिंह ने पोस्ट को फेसबुक से हटा दिया था.

रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष शैलेंद्रपाल सिंह ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने क्षत्रिय समाज की बहन-बेटियों और हमारे पूर्वजों पर अभद्र टिप्पणी की थी. इससे समाज बहुत आहत है, जो सामाजिक समरसता बिगड़ रही है. उसके खिलाफ हम लोगों ने क्वार्सी थाने पर आकर एक तहरीर दी है.

शैलेंद्रपाल सिंह ने आगे कहा कि महक सिंह पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए और कठोर कार्रवाई की जाए. ताकि आने वाले समय में कोई और इस तरह का प्रयास न करें. हर समाज की बहन-बेटियां होती हैं. उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी करना गलत और निंदनीय है. अगर इसमें पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो क्षत्रिय समाज सड़क पर उतर कर खुद कार्रवाई करना जानता है.

ये भी पढ़ेंः देवबंद में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर हमला, एक गोली छूकर निकली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.