ETV Bharat / state

आगराः शराबी पति के झगड़े से परेशान थी पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 11:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में पति के शराब पीकर झगड़ा करने से परेशान पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घात उतार दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं पुलिस अभी भी शव की तलाश में जुटी है.

जांच में जुटी पुलिस.

आगराः जिले में पति के शराब पीकर झगड़ा करने से परेशान पत्नी ने सेल्समैन के प्यार में पड़कर पति की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पत्नी ने सेल्समैन के साथ मिलकर उसके शव को यमुना में फेंक दिया. घटना के बाद से पुलिस तीन दिन से शव को ढूंढने के प्रयास में जुटी है पर अभी तक कामयाबी नहीं मिली. वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

त्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट.
पत्नी ने की पति की हत्या
  • मामला जिले के थाना एत्मादुपर के गांव अगवार का है.
  • यहा स्थानीय निवासी हरिओम तोमर काफी समय से सिकंदरा के राधा नगर में किराए पर रहता था.
  • 20 साल पहले हरिओम की शादी बबली नामक युवती से हुई थी.
  • हरिओम आए दिन शराब पीकर बबली की पिटाई करता था.
  • एक कपड़े के शोरूम में साड़ी खरीदने के दौरान बबली और सेल्समैन कमल से दोस्ती हो गई.

पिता ने लिखवाई बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट

  • तीन नवंबर को अचानक हरिओम लापता हो गया.
  • चार नवंबर को उसकी पत्नी बबली भी दो बच्चे राशि और गुड्डी के साथ गायब हो गई.
  • काफी समय से पिता की हरिओम से बात न होने पर सात नवंबर को पिता ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई.

जांच में जुटी पुलिस

  • पुलिस को छानबीन में बबली और कमल की दोस्ती के बारे में पता चला.
  • पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बबली और कमल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.
  • पूछताछ में आरोपी बबली ने बताया कि उसने और कमल ने हरिओम की गला दबा कर हत्या कर दी थी.
  • हत्या के बाद शव को बक्से में भर कर जवाहरपुल से फेंक दिया.
  • जानकारी के मुताबिक पुलिस लगातार शव खोजने में जुट गई.
  • पुलिस अभी तक शव की बरामदगी नहीं कर पाई है.
  • एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार शव को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात: बेटे ने पैसे के लिए की चपरासी पिता की हत्या

Intro:
आगरा।ताजनगरी आगरा में पति द्वारा शराब पीकर झगड़ा करने से परेशान पत्नी ने सेल्समैन के प्यार में पड़कर पति की गला दबाकर हत्या कर दी और सेल्समैन के साथ मिलकर उसके शव को बक्से में डालकर यमुना में फेंक दिया।घटना के बाद से पुलिस तीन दिन से शव को ढूंढने के प्रयास में जुटी है पर अभी तक कामयाबी नही मिल पाई है।वैज्ञानिक साक्ष्यों के जरिये पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।


Body:जानकारी के मुताबिक थाना एत्मादुपर के गांव अगवार का रहने वाला हरिओम तोमर चांदी कारखाने में कारीगर था।काफी समय से वो सिकंदरा के राधा नगर में किराए पर रहता था। 20 साल पहले उसकी शादी बबली नामक युवती से हुई थी।शादी के बाद उनके चार बच्चे ज्योति (12), राशि (10), नमन (05) व गुड्डी (01) हुए थे।हरिओम शराब का आदी था और शराब पीकर बबली की आएदिन पिटाई कर देता था।इसी बीच बोदला के एक कपड़े के शोरूम में साड़ी खरीदने के दौरान उसकी सेल्समैन कमल से दोस्ती हो गयी और कुछ दिन बाद दोस्ती प्यार में बदल गयी।बीती तीन नवंबर को अचानक हरिओम लापता हो गया और दूसरे ही दिन चार नवंबर को उसकी पत्नी बबली भी दो बच्चे राशि व गुड्डी के साथ गायब हो गई।शेष दो बच्चे ज्योति और नमन गांव में अपने बाबा के घर थे।जब बेटे से बात नही हुई तो पिता राजवीर ने उसकी कई जगह तलाश की।जब वो सिकन्दरा वाले किराए के घर पर आए तो वहां उन्हें ताला लगा मिला।वह सात नवंबर को थाने पहुंचे और बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। छानबीन में पता चला कि जब पत्नी दो बच्चों के साथ गई थी तब पति हरिओम उसके साथ नहीं था। पुलिस पत्नी की तलाश में जुटी थी। छानबीन में पता चला कि उसकी पहचान दहतोरा सिकंदरा निवासी कमल के साथ है और फिर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद पूछताछ में उन्होंने बताया कि हरिओम ने जब बबली को मारा था तो उसके बाद रात में उसने प्रेमी कमल को बुलाया और पति की गला दबा कर हत्या कर दी।इसके बाद उन्होंने शव को बक्से में भर कर गांव से बाहर निकाला और ऑटो में रखवाकर रामबाग पहुंचे।यहां से उन्होंने जवाहरपुल से बक्से को फेंक दिया।जानकारी के बाद पुलिस लगातार शव खोजने में जुटी है और इसके लिए उन्होंने पूरा सीए रीक्रिएट करते हुए दोबारा उतने वजन का बक्सा नदी में फेंका पर अभी तक वो शव को बरामद नही कर पाई है।एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार शव को ढूंढने के प्रयास किये जा रहे हैं।


बाईट_ एसएसपी बबलू कुमारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.