ETV Bharat / state

आगरा में 70 फुट गहरे कुएं में गिरा 'पिल्ला', वीडियो में देखें टीम ने 48 घंटे बाद कैसे किया रेस्क्यू

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 3:48 PM IST

आगरा के भदोरिया में कुएंनुमा गड्ढे में कुत्ते का बच्चा दो दिन पहले गिरा था. एनजीओ की मदद से कुत्ते के बच्चे के बाहर निकालने के बाद गड्ढे को बंद कराने के लिए आगरा नगर निगम (Agra Municipal Corporation) को पत्र लिखा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा में कुत्ते के बच्चे को बचाने आई टीम का वायरल वीडियो.

आगरा: ताज नगरी आगरा में सोमवार को 70 फुट गहरे कुएं में एक कुत्ते का बच्चा (पिल्ला) गिर गया. पिल्ले को 2 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने बचाया. रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने एनजीओ कर्मचारी की मदद की. पिल्ले को सुरक्षित देख सभी के चेहरे खिल उठे. पिल्ले को डॉक्टर्स की टीम प्राथिमक उपचार दे रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.

स्ट्रीट डॉग को बचाने के लिए गहरे कुएं में उतरा युवक
मामला आगरा के थाना जगदीशपुर क्षेत्र के गढ़ी भदोरिया इलाके का है. जहां के लोगों ने पुलिस और कोबरा एनजीओ को सूचना दी कि एक 2 महीने का पिल्ला गहरे कुएं में गिर गया है. मौके पर पहुंचे डायल 100 के सिपाहियों की मदद से एनजीओ की टीम ने 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर स्ट्रीट डॉग के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. स्ट्रीट डॉग का बच्चा 2 दिन पहले इस कुएं में गिरा था. जिसे 48 घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

एनिमल लवर अंशुल दीप शाह ने बचाई पिल्ले की जान
कोबरा एनजीओ के सदस्य अंशुल दीप शाह ने अपनी जान की परवाह किए बगैर 70 फुट गहरे कुएं में उतर कर पिल्ले को बाहर निकाला. रेस्क्यू ऑपरेशन में अंशुल को एक रस्सी के सहारे 70 फुट गहरे कुएं में उतारा गया और सफलतापूर्वक पिल्ले सहित दोनों को ऊपर खींच लिया गया. अंशुल बताते हैं कि वह आए दिन ऐसे रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देते हैं, जिसमें बेहद जोखिम होता है. कुआं कई सालों से बंद था, जिसमें खतरनाक गैस बनती हैं. जान का खतरा भी होता है. लेकिन बेजुबानों की जान बचाना उनके लिए एक मुहीम है.

नगर निगम बन्द कराएगा जानलेवा गड्डा
पिल्ले को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद एनजीओ ने नगर निगम को भी पत्र लिखा है, जिसमें क्षेत्र में मौजूद इस गहरे कुएं को बंद करने की बात कही गई है. एनजीओ के मैनेजेर के अनुसार 2 साल पहले भी इसी गड्ढे में एक कुत्ता गिर गया था. तब भी एनजीओ ने पुलिस की मदद से रेस्क्यू करके कुत्ते की जान बचाई थी. इसे बंद कराया जाना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.