ETV Bharat / state

मौसम अलर्ट : आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी की रैली स्थगित...

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 10:33 PM IST

आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी
आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी

बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के बाद रालोद ने 18 अक्टूबर को होने वाली रैली को स्थगित करने का फैसला किया है. रालोद के मुखिया जयंत चौधरी की का कार्यक्रम आगरा और मथुरा में होना था.

आगरा : राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी की यूपी के मिशन 2022 को लेकर आगरा और मथुरा में होने वाली रैली स्थगित हो गई है. आरएलडी मुखिया की रैली आगरा के किरावली और मथुरा के बाजना में होने होने वाली थी. बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के बाद रालोद ने 18 अक्टूबर को होने वाली रैली को स्थगित करने का फैसला किया है. यह जानकारी रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी ने दी है.

रालोद के प्रवत्ता पवन आगरी ने बताया, कि अब रालोद मुखिया की आगामी 27 अक्टूबर को किरावली और बाजना में आर्शीवाद पथ सभा होगी. वहीं युवा रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश चाहर ने बताया कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की आर्शीवाद पथ जनसभा और रैली को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई थी.

रालोद के नेता और पदाधिकारी लगातार गांव-गांव जाकर जन संपर्क कर रहे थे. रविवार को हुई बारिश से मैदान में पानी भर गया. जिसके कारण रालोद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ ही जनता भी मायूस है. रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष की आगामी तारीख को होने वाले कार्यक्रम को लेकर पार्टी ने नेता/कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं.

बता दें, कि रालोद के मुखिया जयंत चौधरी ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रैलियों की शुरूआत 7 अक्टूबर 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म स्थली नूरपुर से की थी. जयंत चौधरी को रालोद की न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में 9 अक्टूबर 2021 को आगरा के अकोला में आना था. लेकिन, स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे. इसके बाद जयंत चौधरी के कार्यक्रम का दूसरा इवेंट था, जो खराब मौसम के कारण स्थगित हुआ है.

रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी ने बताया कि, रालोद के मुखिया जयंत चौधरी की 18 अक्टूबर को किरावली और मथुरा के बाजना में होने वाली आर्शीवाद पथ सभा और रैली बारिश की वजह से स्थिगित की गई है. क्योंकि, बारिश से किरावली में जहां कार्यक्रम था, वहां पानी भर गया है. वहीं मौसम विभाग का सोमवार को भी मौसम खराब होने का पूर्वानुमान है. ऐसे में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग मुश्किल होगी. इसलिए सभा और रैली केा स्थगित करने का फैसला लिया गया है.

इसे पढ़ें- लखीमपुर हिंसा : मंत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएकेएम का 18 अक्टूबर को 'रेल रोको' आंदोलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.