ETV Bharat / state

MR ज्वेलर्स में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:58 AM IST

MR ज्वेलर्स में हुई लाखों की चोरी का खुलासा
MR ज्वेलर्स में हुई लाखों की चोरी का खुलासा

आगरा जिले के थाना सदर के राजपुर चुंगी क्षेत्र में बीते शुक्रवार की रात एमआर ज्वेलर्स के शोरूम में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से 23 किलो चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं. हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

आगरा : थाना सदर के राजपुर चुंगी क्षेत्र में डीएवी कॉम्प्लेक्स में स्थित एमआर ज्वेलर्स के यहां हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. शातिर चोरों ने शोरूम की रेकी कर आधी रात को दुकान के ताले काटकर पूरे शोरूम पर हाथ साफ कर दिया था. इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया था. हालांकि घटना के 72 घण्टे बीत जाने के बाद पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है, लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी फरार है.

ये है पूरा मामला-

बता दें, 16 अप्रैल की आधी रात को शातिर चोरों ने राजपुर चुंगी के डीएवी कॉम्प्लेक्स में स्थित एमआर ज्वेलर्स के शोरूम को अपना निशाना बनाया था. शातिर चोर दुकान का ताला काटकर शोरूम का सारा माल लेकर चम्पत हो गए थे. इस घटना की जानकारी शोरूम मालिक को सुबह हुई, जब वह शोरूम खोलने पहुंचा. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी, फिंगरप्रिंट की एक्सपर्ट टीम सहित डॉग स्क्वायड भी पहुंचे थे. शोरूम पर लगे सीसीटीवी को खंगालने पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे थे. सीसीटीवी में एक शातिर चोर रिक्शे से शोरूम की ओर आता दिखाई दे रहा था. पहली बार में वह अपनी योजना में सफल नहीं हो पाया. जिसके चलते दोबारा आधी रात को शोरूम पर पहुंच कर उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी में कैद हुए चोर की शिनाख्त शफीक नाम के बदमाश के रूप में हुई है, जो अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है.

MR ज्वेलर्स में हुई लाखों की चोरी का खुलासा
MR ज्वेलर्स में हुई लाखों की चोरी का खुलासा
ये हुए गिरफ्तार

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि इस वारदात में शामिल दो अहम अपराधी अकरम और असलम को गिरफ्तार किया गया है, जो ताजगंज के निवासी हैं. वहीं इस वारदात में शामिल फरार मुख्य आरोपी शफीक बिजलीघर का रहने वाला है. हिरासत में लिए गए शातिर चोरों ने बताया कि उन्होंने शोरूम की रेकी की थी. रेकी के बाद तीनों ने मिलकर चोरी की वारदात की पटकथा रची थी, लेकिन सीसीटीवी में कैद होने के कारण दोनों शातिर अपराधी पुलिस की निगाह में आ गए.

यह हुआ बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से चांदी का तकरीबन 23.5 किलोग्राम माल बरामद किया है. जिसमें 42 कमर गुच्छे, 88 बच्चों के खड़ूए, 8 प्लेट सहित 4 चांदी की कटोरी. इसके अलावा अन्य चांदी के चोरी किये गए आभूषण हैं. चोरी के माल की कीमत लगभग 21.50 लाख के करीब बताई जा रही है. वहीं कुछ कीमती माल मुख्य आरोपी शफीक अपने साथ ले गया है, जिसे उसकी गिरफ्तारी के साथ बरामद किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- कोरोना की लड़ाई में टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार : मोदी


बरहाल पुलिस ने इस मामले में 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है. पुलिस अब फरार मुख्य आरोपी शफीक की तलाश में जुट गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम घटित कर दी गयी है. पुलिस के अनुसार जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.