ETV Bharat / state

7 दिसंबर को आगरा मेट्रो का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, तैयारियां शुरू

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 9:05 PM IST

pm modi to lay foundation stone of agra metro
आगरा मेट्रो का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आगरा की जनता को मेट्रो रेल की सौगात देने जा रही है. पीएम मोदी सात दिसंबर को आगरा मेट्रो का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे.

आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिसंबर को आगरा मेट्रो परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन पीएसी मैदान में होगा. मैदान में फिलहाल तैयारियां चल रही हैं. वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम करीब आधे घंटे का है, जिसमें पीएम मोदी दिल्ली से ऑनलाइन संवाद भी करेंगे. वहीं, आगरा पीएसी लाइन में सीएम योगी और केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.

आगरा मेट्रो का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी.

यहां होगी मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत
टीडीआई मॉल के सामने ताजमहल के पूर्वी गेट पर मेट्रो परियोजना का ड्रिल मशीन के जरिए शिलान्यास किया जाएगा. इसको लेकर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम (यूपीएमआरसी) ने तैयारियां तेज कर दी हैं. आगरा मेट्रो परियोजना के पहले चरण को दिसंबर 2022 तक पूरा करने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यूपीएमआरसी को खास तौर से निर्देश जारी किए हैं.

pm modi to lay foundation stone of agra metro
पीएसी मैदान.

परियोजना को रिकॉर्ड समय में पूरा करने का लक्ष्य
प्रदेश की जनता को सुगम यातायात उपलब्‍ध कराने के लिए यूपी सरकार ने मेट्रो रेल परियोजना की रफ्तार बढ़ा दी है. लखनऊ में मेट्रो संचालन शुरू करने और कानपुर में जल्‍द मेट्रो रेल दौड़ाने जा रही सरकार अब आगरा के लोगों को मेट्रो का सफर कराने की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए अब तक के सबसे रिकॉर्ड समय में परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. मेट्रो परियोजना पर खुद नजर रख रहे योगी आदित्‍यनाथ ने यूपीएमआरसी के अफसरों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं.

अभी तक पीएम का आधिकारिक कोई कार्यक्रम नहीं मिला है. मगर, पीएम मोदी के वर्चुअली कार्यक्रम और सीएम योगी के संभावित आगरा आगमन कार्यक्रम को लेकर पहले से ही पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही ट्रैफिक और तमाम इंतजाम पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए हैं.

-ए सतीश गणेश, आईजी

Last Updated :Dec 5, 2020, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.