ETV Bharat / state

एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने फूंका मेडिकल कॉलेज संचालक का पुतला

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 8:17 PM IST

Etv bharat
भ्रष्टाचार के विरोध में एनएसयूआई छात्र संगठन ने एसआरएस आयुर्वेदिक एवं मेडिकल कॉलेज के संचालक का पुतला फूंका

आगरा में एनएसयूआई (NSUI) के पदाधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज संचालक का पुतला फूंककर नारेबाजी की.

आगराः एसआरएस आयुर्वेदिक एवं मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार के विरोध में एनएसयूआई (NSUI) के पदाधिकारियों ने कॉलेज संचालक का पुतला फूंककर नारेबाजी की. आरोप लगाया कि कॉलेज में गैरकानूनी तरीके से 28 छात्रों का प्रवेश लिया गया है.छात्रों से परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर 30000 रुपए लिए गए हैं जबकि विश्वविद्यालय ने इसके लिए छह हजार रुपए शुल्क तय किया है. इसी का विरोध किया जा रहा है.

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार ने आरोप लगाया कि कॉलेज में 28 छात्रों का प्रवेश गैरकानूनी तरीके से लिया गया. छात्रों से प्रवेश के नाम पर 30000 रुपए वसूले गए. जिस व्यक्ति ने स्वयं फॉर्म भर दिया तो उसका प्रवेश पत्र देने के लिए दस हजार रुपए की मांग की जा रही है. पैसे वसूली की कई शिकायतें मिल चुकीं हैं.

छात्रों ने पुतला फूंककर कॉलेज संचालक के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार, आदेश सिकरवार, अनिल कुमार, सूर्यवंशी, अमन ठाकुर, सौरभ कुशवाहा व अजय बघेल आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर घटना की जांच करेगी दो सदस्यीय समिति, 15 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए बीजेपी नेता, पत्नी ने चलाईं चप्पलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.