ETV Bharat / state

आगरा में निर्माणाधीन मेट्रो ट्रैक से एक कुंतल का जैक गिरा, एटीएम क्षतिग्रस्त

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 3:55 PM IST

आगरा में निर्माणाधीन मेट्रो ऐलिवेटिड ट्रैक (Elevated metro track in Agra) से 30 फीट की ऊंचाई से लोहे का लगभग एक कुंतल वजनी जैक जमीन पर आ गिरा. जैक की चपेट में पीएनबी बैंक का एटीएम केबिन आ गया.

etv bharat
आगरा में निर्माणाधीन एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक

आगराः ताज नगरी में फतेहाबाद रोड पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया. यहां निर्माणाधीन मेट्रो ऐलिवेटिड ट्रैक (metro elevated track) से 30 फीट की ऊंचाई से लोहे का लगभग एक कुंतल वजनी जैक जमीन पर आ गिरा. इसकी चपेट में पीएनबी बैंक (PNB Bank) के एटीएम का केबिन आने से उसके शीशे चकनाचूर हो गए. एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त हुई है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) की ओर से शहर में 30 किलोमीटर लंबे मेट्रो ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है. इसमें प्राथमिकता का अभी 6 किमी का ट्रैक शामिल है. इसमें फतेहाबाद रोड पर 3 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक बनाने का काम तेजी से चल रहा है. वहीं, मुगल पुलिया के पास ट्रैक के बन चुके हिस्से में जैक लगे हुए हैं. सोमवार सुबह जैक का एक रिंग खुलकर नीचे गिरा. रिंग तेजी से उछलते सड़क किनारे स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम के केबिन का शीशा तोड़ते हुए अंदर गिरा. उस समय एटीएम केबिन में कोई नहीं था. केबिन के पास रहा एक व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया. घायल युवक को इलाज के लिए नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

निर्माणाधीन मेट्रो ऐलिवेटिड ट्रैक से एक कुंतल वजनी जैक गिरने पर प्रत्यक्षदर्शी राजेश कुमार और आगरा मेट्रो के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी पंचानन मिश्रा ने कही ये बातें..

वहां, मौजूद प्रत्यक्षदर्शी राजेश कुमार ने बताया कि घायल युवक को तत्काल समीप स्थित एक अस्पताल लेकर लोग गए. उन्होंने बताया कि आए दिन रेलवे अधिकारियों की लापरवाही से हादसे हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह हादसा मेट्रो अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हुआ है मगर, मौके पर आए आगरा मेट्रो के अधिकारी इस लापरवाही को स्वीकार तक नहीं कर रहे हैं.


वहीं, इस बारे में आगरा मेट्रो के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी (Senior Public Relations Officer of Agra Metro) पंचानन मिश्रा ने बताया कि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. जो युवक जख्मी हुआ था. उसका उपचार कराया गया है. जैक से रिंग कैसे खुला, इसकी रिपोर्ट मांगी गई है. इस हादसे की हर पहलू से छानबीन की जा रही है. जिससे आगे भविष्य में निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जा सकें.

ये भी पढ़ें- आगरा में पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी, दारोगा ने ट्रैक्टर चालक को घसीटकर पीटा देखें Video

Last Updated :Oct 31, 2022, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.