ETV Bharat / state

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का होगा पालन

author img

By

Published : May 6, 2022, 4:59 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम और आगरा मंडल के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य आगरा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को जनता की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए.

आगरा : सूबे के डिप्टी सीएम और आगरा के मंडल प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार की दोपहर को सर्किट हाउस में जनता दरवार लगाया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका तत्काल निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार के काम पर जनता को विश्वास है. इसलिए यहां पर लोग अपनी शिकायत लेकर आ रहे हैं.

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करेगी. जब डिप्टी सीएम से सवाल किया गया कि, एक पक्ष ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि, विरोध कोई भी करें. लेकिन, जो कोर्ट का फैसला है. उसका पालन कराया जाएगा.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

लाउडस्पीकर की मांग की याचिका खारिज करने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, जो हाईकोर्ट का फैसला आया है. उसकी कापी मैंने अभी पढ़ी नहीं है. यह फैसला सही है, तो हम उसका स्वागत करते हैं. गौरतलब है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगरा मंडल प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार 2 दिवसीय दौरे पर गुरुवार को आगरा आए थे. गुरुवार को उन्होंने दिन भर तमाम कार्यक्रमों में भाग लिया और जनता की समस्याएं सुनीं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जब यह सवाल किया गया कि, यह जनता दर्शन में शिकायत करने वाले लोगों की संख्या बहुत है. तो इसका मतलब यह है कि, पुलिस प्रशासन और अन्य तमाम विभाग के अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं. इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

जनता को सरकार पर पूरा भरोसा और विश्वास है. लोग इसी भरोसे के चलते अपनी शिकायतें लेकर आ रहे हैं. पिछली सरकारों में जनता की सुनवाई नहीं होती थी. शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होती थी. लेकिन, हमारी सरकार में जनता की शिकायत सुनी जाती है, उनका समाधान भी होता है.


फफक फफक कर रोई दुष्कर्म पीड़िता
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जनता दर्शन में थाना बरहन से शिकायत लेकर आई दुष्कर्म पीड़िता फफक फफक कर रोने लगी. उसने कहा कि, मुझे थाने से न्याय नहीं मिल रहा है. इंस्पेक्टर भी मारपीट करके भगा देता है. मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई और आरोपी को धारा 151 में पाबंद किया गया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीड़िता की शिकायत का संज्ञान लेकर एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह को मामले को गंभीरता से जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. जनता दरवार में आए एक अन्य फरियादी प्रदीप कुमार ने ताजमहल और उसके आसपास के क्षेत्र में लपकों के आतंक के समस्या उठाई.

फरियादी ने बताया कि ताजमहल के आस-पास छीना-झपटी करने वाले पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. जिसके कारण आगरा की छवि खराब होती है. इसके अलावा जनता दरवार में फरियादियों ने अवैध कब्जा, मारपीट, दबंगई, अतिक्रमण समेत तमाम अन्य शिकायतें सुनाईं.डिप्टी सीएम ने सभी समस्याओं को सुना और उनका जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी को न्याय मिलेगा, किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा.

इसे पढ़ें- कमीशन के सर्वे से पहले ज्ञानवापी परिसर के बाहर सड़क पर महिला ने पढ़ी नमाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.