ETV Bharat / state

सांसद ने आगरा में बैराज, IT पार्क बनाने और इंटरनेशनल हवाई यात्रा की शुरू करने की रखी मांग

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 7:46 AM IST

foundation stone of metro in agra
आगरा में मेट्रो शिलान्यास कार्यक्रम में भाषण देते सांसद एसपी सिंह बघेल.

यूपी के आगरा में मेट्रो के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पहुंचे. इस दौरान मंच से सांसद एसपी सिंह बघेल ने आगरा में बैराज बनाने, इंटरनेशनल हवाई सेवा शुरू करने और आईटी पार्क बनाने की बात रखी.

आगराः मेट्रो के शिलान्यास कार्यक्रम में सोमवार को आगरा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के समक्ष सांसद एसपी सिंह बघेल ने आगरा में बैराज बनाने, इंटरनेशनल हवाई सेवा शुरू करने और आईटी पार्क बनाने की बात रखी. उन्होंने कहा कि आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने देशी और विदेशी पर्यटक आसानी से आगरा में ताजमहल देखने आ सकेंगे. सांसद ने केंद्रीय मंत्री से पर्यावरण मंत्रालय में आगरा की पैरवी करने और आगरा से फ्लाइट शुरू कराने की मांग की. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में मंत्री जीएस धर्मेश, उदयभान चौधरी, राजकुमार चाहर व आगरा के विधायकों समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने शिरकत की. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से बटन दबाकर आगरा मेट्रो का वर्चुअल शिलान्यास किया.

cm adityanath laid the foundation stone for Metro in agra
आगरा में मेट्रो शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
बीजेपी सरकार की की तारीफ
कार्यक्रम में आगरा के कई विधायकों और मंत्री ने अपने वक्तव्य जनता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखे. इसी कड़ी में आगरा के सांसद एसपी से बघेल ने मंच पर आकर जहां बीजेपी सरकार की तारीफ की. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री से आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बैराज और आईटी पार्क बनाने की बात कही.
आगरा में शुरू हो इंटरनेशनल फ्लाइट
सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आगरा में ताजमहल स्थित होने की वजह से तमाम देशी-विदेशी पर्यटक रोजाना ही आते हैं. लेकिन आगरा में कोई भी फ्लाइट ऐसी नहीं है जो इंटरनेशनल हो जिसकी वजह से पर्यटकों को पहले दिल्ली आना पड़ता है उसके बाद वे आगरा आते हैं. वैसे तो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है लेकिन आगरा में कम से कम इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं तो हवाई सेवाएं शुरू कर दी जाएं. जो मुंबई और देश के बड़े-बड़े शहरों से आती हैं. इससे आगरा में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.
बैराज से खत्म होगी पानी की किल्लत
सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आगरा में पानी की हमेशा से ही किल्लत रही है. आगरा के लाखों लोगों को पानी के लिए वाटर वर्क्स के ऊपर आश्रित रहना पड़ता है. अगर कभी वाटर वर्क्स से पानी की सप्लाई आगरा के लोगों को नहीं मिल पाती तो ऐसे में पानी के लिए पूरे शहर में हाहाकार मच जाता है. जबकि आगरा में पहले से ही यमुना नदी मौजूद है. नदी पर बैराज ना होने की वजह से जितना भी पानी बरसात के समय में नदी में आता है वह कुछ दिन में ही आगे निकल जाता है. इसके बाद फिर से यमुना सूखी रह जाती है. हालांकि अभी कुछ समय से आगरा में गंगाजल पहुंच गया है और उससे शहरवासियों को जल की आपूर्ति की जा रही है लेकिन आखिर कब तक अपने शहर की यमुना नदी सूखी रहेगी और गंगाजल शहर में आता रहेगा.
आईटी पार्क से मिलेगा युवाओं को रोजगारसांसद एसपी सिंह बघेल ने युवाओं के भविष्य को देखते हुए मुख्यमंत्री से आगरा में एक आईटी पार्क के निर्माण के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि तमाम युवक और युवतियों को नौकरी करने के लिए आसपास के प्रदेश और जिलों में जाना पड़ रहा है. आगरा में आईटी पार्क बनने से तमाम कंपनियां अपने संस्थान खोलेंगी, वहीं शहर के हजारों युवाओं को नौकरी भी मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने दिया आगरा को मेट्रो का तोहफा, कहा- आत्मनिर्भर बन रहा देश.

https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/state/agra/pm-modi-laid-foundation-stone-for-agra-metro/up20201207160448712

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.