ETV Bharat / state

Agra Crime News: कुल्लू-मनाली से ला रहे थे चरस की खेप, मुंबई जाते समय तस्करों को पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 9:02 PM IST

हिमांचल के
हिमांचल के

आगरा थाना सैंया पुलिस (Agra Police Station Saiyan Police) ने मथुरा के 2 चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लग्जरी गाड़ी में चरस भारी मात्रा में गाड़ी में छिपाकर मुंबई ले जा रहे थे.

आगरा: थाना सैंया क्षेत्र में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सर्विलांस, स्वाट और सैंया पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मथुरा के 2 चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चरस तस्कर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली से चरस लग्जरी गाड़ी में छिपाकर मुंबई में सप्लाई करने जा रहे थे. पुलिस ने तस्करों के पास से हजारों की नगदी भी बरामद की है.

डीएसपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि आगरा में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला कर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को सैंया पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान सूचना मिली कि लग्जरी गाड़ी में छिपाकर भारी मात्रा में चरस लाई जा रही है. सूचना पर सर्विलांस, स्वाट और सैंया पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में जुट गई. पुलिस की टीम ने इरादत नगर सैंया मार्ग की तरफ जा रही एक गाड़ी को घेराबंदी करते हुए रोक लिया. गाड़ी की तलाशी लेने पर सीट कवर के नीचे भारी मात्रा में चरस बरामद हुई. उन्होंने बताया कि बरामद चरस का वजन करीब चार किलो से अधिक था. जिसकी बाजार में कीमत साढ़े बारह लाख से रुपये से अधिक है. पुलिस ने इसी गाड़ी से 24 हजार 700 रुपये की नकदी भी बरामद की है.

डीएसपी पश्चिमी जोन ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम तेजवीर सिंह गावर निवासी अमर कॉलोनी, गोवर्धन रोड़ थाना हाइवे और शमशेर सिंह निवासी लक्ष्मी नगर थाना यमुना पार मथुरा बताया है. पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों लोग नशीले पदार्थ की तस्करी करते हैं. जिसे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से अशोक नाम का व्यक्ति अलग अलग स्थानों से माल उपलब्ध कराता है. साथ ही वह हर चरस को हमेशा नए व्यक्ति के माध्यम से भेजता है. इस चरस को वे लोग कुल्लू से मुंबई बेचने ले जा रहे थे.

यह भी पढ़ें-Kasganj Gangrape: 16 वर्षीय किशोरी से चाकू की नोक पर गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.