ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सेवाएं देने में आगरा आया यूपी में टॉप पर, पीएम मोदी का संसदीय जिला वाराणसी रहा चौथे नंबर पर

author img

By

Published : May 10, 2023, 10:37 PM IST

etv bharat
आगरा जिला अस्पताल

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड पर यूपी के 75 जिलों में आगरा टॉप पर है. इससे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के चेहरे खिले हुए हैं.

आगराः यूपी में आगरा की स्वास्थ्य सेवाएं एक बार चर्चा में हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड पर यूपी के 75 जिलों में आगरा टॉप पर है. वित्तीय वर्ष मार्च 2023 के आंकड़ों में आगरा का 0.79 समग्र स्कोर आया है, जिसकी बदोलत यूपी में आगरा पहले पायदान पर आया है. जबकि, प्रदेश मथुरा दूसरे नंबर पर और झांसी तीसरा स्थान पर है. इससे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के चेहरे खिले हुए हैं.

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में आगरा जिला स्वास्थ्य सेवा के मामले में पहले पायदान पर आया है. यह जिले कके लिए बड़ी उपलब्धि है. स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम अपना सर्वोत्तम प्रयास देती है. इसकी बदोलत ही जिले ने प्रदेश में यह मुकाम पाया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड पर आगरा ने गर्भवती महिलाओं में एचआईवी की स्क्रीनिंग में 100 समग्र स्कोर प्राप्त किए हैं. इसके साथ ही टीबी मरीजों की नोटिफिकेशन में आगरा ने 100 समग्र स्कोर प्राप्त किए हैं.

आगरा का टॉप पर आने के पीछे सहयोगी संस्थाओं की भी अहम भूमिका है. इसमें डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूपीटीएसयू, यूएनडीपी और सीफार के प्रतिनिधि भी प्रस्तुतियों के जरिये फीडबैक देते हैं. इनके जरिये स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जा रही हैं. मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, नियमित टीकाकरण कार्यक्रमों, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रमों और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपेक्षित सुधार हो रहा है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि सीएमओ आगरा के नेतृत्व में आगरा की टीम बेहतर कार्य रही है, जिसके तहत ही डैशबोर्ड रैंकिंग में बिचपुरी, जेतपुर कलां, जगनेर ब्लॉक ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. बिचपुरी ने 0.83 समग्र स्कोर, जेतपुर कलां ने 0.81 और जगनेर ने 0.79 समग्र स्कोर हासिल किया है. इसके साथ ही आगरा ने परिवार नियोजन से संबंधित परमानेंट मेथड की स्वीकार्यता बढ़ाने में प्रदेश में तीसरी रैंक प्राप्त की है. इतना ही नहीं, आशाओं को इंसेटिव मिलने के मामले में प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है.

यूपी के टॉप फाइव जिले

जिले का नामकंपोजिट स्कोर
आगरा0.79
मथुरा0.76
झांसी0.76
वाराणसी0.74
रामपुर0.73

पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.