ETV Bharat / sports

पाक नेशनल टीवी चैनल पर हुई बेइज्जती तो शो छोड़कर गए Shoaib Akhtar, देखिए VIDEO

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 2:48 PM IST

पाकिस्तान के नेशनल टीवी पीटीवी स्पोर्ट्स पर मंगलवार की देर रात जमकर ड्रामा देखने को मिला, जब टीवी एंकर ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का अपमान किया तो शोएब ने ऑन एयर ही अपना इस्तीफा दे दिया और वो 'गेम आन है' शो छोड़कर चले गए. बाद में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी भी दी, उन्होंने पीटीवी स्पोर्ट्स से इस्तीफा दे दिया है.

shoaib akhtar quits ptv sports  cricket news  international News  shoaib akhtar insulted on ptv  shoaib akhtar ptv drama  game on hai  nauman niaz  ptv sports
Shoib akhtar resigns

कराची: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर उस समय विवादों में घिर गए, जब उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम को बीच में छोड़कर क्रिकेट विश्लेषक के अपने पद से इस्तीफा दे दिया. क्योंकि सरकार नियंत्रित पीटीवी के मेजबान ने उन्हें बाहर जाने को कहा था.

अख्तर ने कहा, मंगलवार को पाकिस्तान की टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड पर पांच विकेट से जीत के बाद कार्यक्रम के मेजबान ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और उनका अपमान किया. पाकिस्तान की तरफ 46 टेस्ट और 163 वनडे खेलने वाले 46 साल के अख्तर उठे, उन्होंने अपना माइक्रोफोन हटाया और चले गए.

कार्यक्रम के मेजबान नौमान नियाज ने उन्हें वापस बुलाने का प्रयास नहीं किया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई और कार्यक्रम जारी रखा. लेकिन कार्यक्रम के अन्य मेहमान सर विवियन रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, उमर गुल, आकिब जावेद और पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान सना मीर इससे हैरान थे.

यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak: 'माशाअल्लाह उसने ग्राउंड में खड़े होकर नमाज पढ़ी, हिन्दुओं के...' वकार ने माफी मांगी

अख्तर के कार्यक्रम छोड़कर चले जाने से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. लोगों ने नियाज से माफी मांगने को कहा. अख्तर और नियाज के बीच बहस के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए गए. अख्तर ने बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट करके अपनी स्थिति स्पष्ट की.

अख्तर ने ट्वीट किया, सोशल मीडिया पर कई वीडियो आ रहे हैं. इसलिए मैंने सोचा कि मुझे अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. नोमान ने असभ्यता दिखाई और उन्होंने मुझे कार्यक्रम छोड़ने के लिए कहा. यह काफी शर्मसार करने वाला था क्योंकि आपके साथ सर विवियन रिचर्ड्स और डेविड गॉवर जैसे दिग्गज तथा मेरे कुछ समकालीन और वरिष्ठ भी सेट पर बैठे थे और लाखों लोग इसे देख रहे थे.

अख्तर ने कहा, मैंने यह कहकर सभी को शर्मिंदगी से बचाने का प्रयास किया कि मैं आपसी समझ से नौमान की टांग खींच रहा हूं. नौमान भी विनम्रता से माफी मांगेंगे और हम कार्यक्रम जारी रखेंगे. उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया. इसके बाद मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था.

यह भी पढ़ें: Harbhajan vs Amir: पाक क्रिकेटर आमिर लगातार ट्रोल कर रहे थे, भज्जी ने मुंहतोड़ जवाब दिया

यह समस्या तब पैदा हुई जब अख्तर ने मेजबान के सवाल पर ध्यान नहीं दिया और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को लेकर बात की और पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स और उसके कोच आकिब की प्रशंसा की. नौमान ने उन्हें रोकने की कोशिश की और वह अख्तर से चिढ़ गए. उन्होंने शोएब से कहा, वह उन्हें तवज्जो नहीं दे रहे हैं और वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

मेजबान ने कहा, आपने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया और मैं आपको बता रहा हूं कि अब आप कार्यक्रम छोड़कर जा सकते हैं. इसके बाद ब्रेक ले लिया गया. अख्तर ने कुछ देर बाद अन्य विशेषज्ञों से माफी मांगी और फिर घोषणा की कि वह पीटीवी स्पोर्ट्स से इस्तीफा दे रहे हैं.

Last Updated : Oct 27, 2021, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.