ETV Bharat / sports

IPL 2022: कोविड के साए में आने से DC की पूरी टीम क्वॉरेंटीन, रद्द हो सकता है अगला मैच

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 3:07 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में कोविड का यह दूसरा केस है. इससे पहले टीम के फिजियो संक्रमित पाए गए थे. फिलहाल, पूरी टीम को क्वॉरेंटीन कर दिया गया है.

Covid-19  Delhi Capitals  IPL News  IPL 2022  covid-19  IPL latest news  Covid-19 in IPL  Covid Cases  Corona in IPL  आईपीएल 2022  दिल्ली कैपिटल्स  कोरोना संक्रमित  खेल समाचार
Corona in IPL

मुंबई: आईपीएल 2020 की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स को कोविड-19 के प्रकोप के कारण बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पुणे की अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में एक खिलाड़ी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद पूरी टीम सोमवार और मंगलवार को होने वाले आरटीपीसीआर टेस्ट के कारण क्वॉरेंटीन में रहेगी.

दिल्ली की टीम मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में ठहरी हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि, कोविड टेस्ट कराने के बाद खिलाड़ियों की जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाएगी, तब तक उन्हें क्वॉरेंटीन में रहना होगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला आज

इससे पहले शुक्रवार को, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि दिल्ली के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. विज्ञप्ति में कहा गया है, दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद वे डीसी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम के अगले मैच के लिए बीसीसीआई के साथ चर्चा की जा रही है, खासकर पंजाब के खिलाफ उनके मैच पर जो बुधवार को एमसीए स्टेडियम में होने वाला है.

यह भी पढ़ें: ओडिशा में आईपीएल सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार

आईपीएल की अंक तालिका में, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम पांच मैचों में मिली तीन हार के साथ आठवें स्थान पर है और शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से अपना मैच 16 रन से हार गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.