ETV Bharat / science-and-technology

असम : बोर्ड ने घोषित किया रिजल्ट, तीन लाख 97 हजार विद्यार्थी हुए पास

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 12:49 PM IST

Assam
Assam

असम बोर्ड ने HSCL परिणाम 2021 घोषित कर दिया गया है. असम HSLC परिणामों में कुल प्रतिशत 93.10 प्रतिशत रहा. बोर्ड ने कुल 3,97,132 छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है और 26 उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए हैं.

गुवाहाटी : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) ने चार लाख से अधिक छात्रों के लिए HSLC कक्षा 10 का परिणाम घोषित कर दिया है. SEBA रद्द परीक्षा 2021 का परिणाम भी जारी करेगा. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम SEBA की आधिकारिक वेबसाइट यानी results.sebaonline.org पर देख सकते हैं.

छात्र इन आधिकारिक वेबसाइटों sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर SEBA HSLC 2021 परिणाम भी देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल और नंबर की जरूरत पड़ेगी. उम्मीदवार SEBA परिणाम 2021 मोबाइल ऐप के माध्यम से भी परिणाम की जांच कर सकते हैं.

असम एचएसएलसी परिणामों में उत्तीर्ण प्रतिशत 93.10 प्रतिशत रहा. प्रथम श्रेणी में 88,521, दूसरे में 1,60,298 और तीसरे में 1,48,313 छात्रों को रखा गया है. कुल 3,97,132 छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है और 26 उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें-UP Board Result 2021: आज आएंगे 10 वीं-12वीं के रिजल्ट, जानें कब और कैसे देख सकेंगे

इस साल, 4,26,553 छात्र असम एचएसएलसी परीक्षा के लिए पात्र थे, जिसे राज्य सरकार ने राज्य में जारी कोविड-19 महामारी की स्थिति के बीच रद्द कर दिया था. एएचएम परीक्षा के लिए 12,275 छात्र पात्र थे.

Last Updated :Jul 31, 2021, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.