ETV Bharat / elections

अयोध्या में राममंदिर निर्माण चुनावी मुद्दा नहीं : केशव प्रसाद मौर्य

author img

By

Published : May 14, 2019, 1:37 AM IST

केशव प्रसाद मौर्य,डिप्‍टी सीएम

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा केंद्र में कांग्रेस और प्रदेश में सपा-बसपा ने जनता का शोषण कर लूटने का काम किया है. वहीं भाजपा उम्मीदवार हरिनारायण राजभर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी का वादा है लेकिन चुनावी मुद्दा नहीं.

मऊ: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार चरम पर है. जनपद मऊ की घोसी लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार हरिनारायण राजभर के समर्थन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी का वादा है लेकिन चुनावी मुद्दा नहीं है.

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधा.

रैली को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य -

  • देश को छप्पन इंच के सीने वाला स्थाई और मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए.
  • विरोधी पार्टियां गठबंधन करके नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहती हैं, लेकिन यह उनके बस का नहीं है.
  • यह गठबंधन तो नेताओं ने किया है लेकिन जनता का गठबंधन मोदी जी के साथ पांच साल से है, जो किसी के तोड़ने से टूटने वाला नहीं है.
  • देश को लूटने वाले बेईमान और भ्रष्टाचारी बेचैन हैं कि 23 मई को जब प्रधानमंत्री मोदी फिर शपथ लेंगे तो इनका क्या होगा.
  • प्रधानमंत्री पद के दावेदार सभी विपक्षी नेता डरे हुए हैं.
  • अखिलेश यादव ने असली पिता का सम्मान नहीं किया, लेकिन नकली बुआ को प्रधानमंत्री बनाने की घोषणा जरूर कर दी है.
  • राहुल गांधी, ममता बनर्जी और मायावती मोदी जी के विकल्प नहीं हो सकते हैं.
  • मोदी के विकल्प केवल मोदी जी हैं. देश में मोदी जी की आंधी चल रही है और बिहार में तो विपक्षियों का खाता खुलने वाला नहीं है.
  • पीएम मोदी एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने भारत के राष्ट्रपति के पद पर दलित को बैठाया, जो यूपी के लाल हैं.


किसी ने सोचा नहीं था कि किसानों को 6 हजार रुपया मिलेगा. सांसद हरिनारायण से कुछ गलती हुई होगी, लेकिन इनकी गलती की सजा नरेंद्र मोदी को मत दीजिएगा. इनको नहीं बल्कि मोदी जी को देखकर वोट कीजिएगा. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण भाजपा का वादा था और है, लेकिन यह चुनावी मुद्दा नहीं है.

-केशव प्रसाद मौर्य,डिप्‍टी सीएम


Intro:मऊ। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण और आखिरी चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार चरम पर है. जनपद मऊ की घोसी लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार हरिनारायण राजभर के समर्थन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी का वादा है लेकिन चुनावी मुद्दा नहीं है.


Body:मऊ के मधुबन विधानसभा क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश को छप्पन इंच के सीने वाला स्थाई और मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए. विरोधी पार्टियां गठबंधन करके नरेंद्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहती है लेकिन उनके बस का नहीं है. यह गठबंधन तो नेता किए हैं लेकिन जनता का गठबंधन मोदी जी के साथ पांच साल पहले हो गया है जो किसी के तोड़ने से टूटने वाला नहीं है. देश को लूटने वाले बेईमान और भ्रष्टाचारी बेचैन हैं कि 23 मई जब प्रधानमंत्री मोदी फिर शपथ लेंगे तो इनका क्या होगा. प्रधानमंत्री पद के दावेदार सभी विपक्षी नेता डरे हुए हैं.

केशव प्रसाद मोर्य ने कहा कि अखिलेश यादव ने असली पिता का सम्मान तो नहीं किया लेकिन नकली बुआ को प्रधानमंत्री बनाने की घोषणा कर दी है. राहुल गांधी, ममता बनर्जी और मायावती मोदी जी के विकल्प नहीं हो सकते. मोदी के विकल्प केवल मोदी जी हैं. देश में मोदी जी की आंधी चल रही है और बिहार में तो विपक्षियों का खाता खुलने वाला नहीं है. मोदीजी एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने भारत के राष्ट्रपति के पद पर दलित को बैठाया जो यूपी के लाल हैं.

केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि किसी ने सोचा नहीं था कि किसानों को 6 हजार रुपया मिलेगा. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सांसद हरिनारायण से कुछ गलती हुई होगी. लेकिन इनकी गलती की सजा नरेंद्र मोदी को मत दीजिएगा, आप इनको नहीं बल्कि मोदी जी को देखकर वोट कीजिएगा. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर कहा कि यह भाजपा का वादा था और है लेकिन यह चुनावी मुद्दा नहीं है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.